दिल्ली- NCR में मौसम ने ली करवट, तूफानी हवाओं का दौर शुरू, गर्मी से मिली राहत

Last Updated:
Delhi NCR Weather Update: दिल्ली एनसीआर में हीटवेव का अलर्ट हटा लिया गया है और 20 से 30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. तापमान में गिरावट आई है और 22 अप्रैल तक राहत रहेगी. अधिकतम तापमान 41°C तक रह सकता…और पढ़ें

दिल्ली एनसीआर में आज रहेंगे बादल
हाइलाइट्स
- दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट हटा लिया गया है.
- 20 से 30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.
- 22 अप्रैल तक दिल्ली में गर्मी से राहत मिलेगी.
दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत : तीन दिन की भीषण गर्मी का सामना करने के बाद आखिरकार दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी सामने आ गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है. आपको बता दें कि हीटवेव का अलर्ट कल ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने हटा लिया था. अच्छी बात यह है कि हीटवेव का अलर्ट हटते ही दिल्ली एनसीआर में तूफानी हवाओं का दौर शुरू हो गया है. 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है, जिस वजह से रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. यही नहीं यह दौर 20 अप्रैल तक जारी रहेगा. यह हवाएं चलती रहेंगी और बादल भी आते जाते रहेंगे. ऐसे में दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए अगले तीन दिन बेहद राहत भरे हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में आज से लेकर 20 अप्रैल तक लगातार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी. हीटवेव का अलर्ट कल हटा दिया गया था. 21 और 22 अप्रैल को मौसम साफ होगा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का भी अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है, लेकिन बादल के आते जाते रहने की वजह से और तूफानी हवाओं के चलने की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
22 अप्रैल तक नहीं चलेगी हीटवेव
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि 22 अप्रैल तक पूरे दिल्ली एनसीआर में हीटवेव नहीं चलेगी. न ही वॉर्म नाइट का भी कोई अलर्ट जारी है. यानी कहा जा सकता है कि 22 अप्रैल तक पूरे दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए सुकून भरे रहने वाले हैं. इसके बाद मौसम कैसा रहेगा इसकी मॉनिटरिंग मौसम विज्ञान विभाग कर रहा है. जल्द ही इसका अपडेट भी जारी किया जाएगा.
आज का तापमान
शहर | तापमान (अधिकतम/न्यूनतम) | AQI |
दिल्ली | 40/24 | 223 |
नोएडा | 40/24 | 118 |
गाजियाबाद | 39/24 | 129 |
गुरुग्राम | 40/24 | 132 |
