दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी, महाकुंभ में कब ठंड में लगानी होगी आस्था की डुबकी

Last Updated:
Delhi Rain News: दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के चलते प्रदूषण से राहत मिलेगी, लेकिन ठंड भी बढ़ेगी. प्रयागराज में इस वक्त महाकुंभ जारी है. 9 फरवरी तक वहां बारिश नहीं होगी. इसके बाद में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बार…और पढ़ें

आज दिल्ली एनसीआर में बारिश होगी. (File Photo)
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर के शहर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में आज झमाझम बारिश हो सकती है. सुबह से ही दिल्ली में बूंदाबांदी जारी है. तेज हवाओं का दौर तो पिछले 24 घंटे से यहां चल ही रहा है. आज बारिश एक तरफ लोगों को प्रदूषण और धुंध से राहत देगी. वहीं दूसरी ओर इसके चलते पूरे क्षेत्र में ठंड बढ़ने के भी आसार हैं. उधर, प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में बारिश को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है. मौसम विभाग का कहना है कि 9 फरवरी तक प्रयागराज में बारिश के आसार नहीं हैं. इसके बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते यहां बारिश हो सकती है. श्रद्धालुओं को ठंड में आस्था की डुबकी लगानी पड़ सकती है.
February 04, 2025, 07:06 IST
