दिल्ली-NCR में आज फिर डोली धरती, 7 दिन में तीसरे भूकंप से दशहत में लोग

Last Updated:
Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली सहित नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.2 बताई जा रही है. गनीमत रही कि अबतक जान-माल के नुकसान की क…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- दिल्ली-NCR में 7 दिन में तीसरा भूकंप.
- भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.2.
- जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर को एक बार फिर भूकंप ने आज दहला दिया. सुबह 11:46 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. साउथ दिल्ली भूकंप का केंद्र रहा. सुबह दिल्ली सहित नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद की धरती इस भूकंप के चलते थर-थर कांपती हुई नजर आई. लोगों में दशहत फैल गई. हालांकि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.2 बताई जा रही है. भूकंप के बाद लोग तुरंत घर से बाहर भागे. हालांकि गनीमत रही कि अबतक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. एक सप्ताह पहले ही दिल्ली में एक तेज भूकंप आया था. तब सुबह-सुबह काफी तेज आवाज के साथ आए इस भूकंप ने लोगों को हिलाकर रख दिखा था. सोते वक्त लोगों के घर के पलंग तक हिल गए थे. इस बार एक बार फिर भूकंप के झटके देश की राजधानी में महसूस किए गए.
भूकंप आए तो क्या करें?
1. यदि भूकंप के झटके तेज महसूस हो रहे हैं तो आप घर में मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथों को रख लें. हल्के भूकंप के झटके हों तो घर के फर्श पर बैठ जाएं.
2. यदि आप हाई राइज बिल्डिंग में रहेत हैं तो भूकंप के झटके महसूस होने तक घर में ही रहें. जब भूकंप के झटके रुक जाएं तो बिल्डिंग के नीचे जाएं.
3. जब आप नीचे चले जाएं तो बिल्डिंग से बाहर कहीं दूर जाकर खड़े हों, ताकि इमारत के गिरने पर आपकी जान को कोई नुकसान ना पहुंचे.
4. ऊंची इमारतों में रहते हैं तो हमेशा सीढ़ियों से नीचे जाना ही बेहतर होता है. भूलकर भी लिफ्ट ना लें, ऐसा इसलिए, क्योंकि भूकंप आने पर पावर कट भी हो सकता है, जिससे आप लिफ्ट में फंस सकते हैं.
5. बिल्डिंग के नीचे, बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल, भारी वाहन के आसपास ना खड़े हों.
6. भूकंप आने के दौरान आप ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को रोककर उसी में बैठे रहें. वाहन किसी खुली जगह पर खड़ी करें ताकि आपके साथ आपकी गाड़ी को भी कोई नुकसान ना हो.
7. भूकंप बहुत तेज आने के कारण आप या आपके परिवार का कोई सदस्य मलबे के ढेर में दब गया है तो हिले-डुलें नहीं और ना ही वहां मौजूद किसी चीज को हटाकर खुद से बाहर आने की कोशिश करें.
8. अपने पास घर में हर समय आपदा राहत किट (disaster relief kit) एक बॉक्स में तैयार करके रखें.
9. घर के सभी बिजली स्विच, गैस, लाइट आदि को बंद कर दें. ये दुर्घटना का कारण बन सकते हैं.
भूकंप आए तो क्या ना करें?
. यदि आप ऊंची इमारतों में रहते हैं तो नीचे जाने के लिए लिफ्ट ना लें. भूकंप रुकने तक घर में ही रहें. जल्दबाजी में भागने से कोई दुर्घटना हो सकती है.
2. भूलकर भी घर के दरवाजों, खिड़की के पास ना खड़े हों. खासकर शीशे की खिड़कियां, दरवाजों से दूर ही रहें. इनके टूटने का खतरा रहता है.
3. भूकंप के झटके बंद हो जाएं तो तुरंत घर की खिड़कियों, दरवाजों को ना खोलें. कई बार ये झटकों से क्रैक हो जाते हैं, जो पता नहीं चलता है.
4. घर के किसी भी बिजली के सामान को ना चलाएं. स्विच बोर्ड को ऑन-ऑफ ना करते रहें.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
February 24, 2025, 13:04 IST
