दिल्ली वालों खुश हो जाओ… रेखा गुप्ता सरकार का पहला बजट आज, खोलेंगी खजाना

Live now
Last Updated:
Delhi Budget: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 2025-26 के लिए 80 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश करेंगी. इस बजट का थीम ‘विकसित दिल्ली’ है. इसमें महिलाओं और यमुना पर खास ध्यान दिया जाएगा.

रेखा गुप्ता आज दिल्ली का बजट पेश करेंगी.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंगलवार को 2025-26 के लिए करीब 80 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश करेंगी. इस बजट का थीम ‘विकसित दिल्ली’ रखा गया है, जिसका मतलब है कि सरकार दिल्ली को एक आधुनिक और समृद्ध शहर बनाने की दिशा में काम करेगी. यह बजट दिल्ली में बीजेपी सरकार का पहला बजट है. राज्य में 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में आई है. रेखा गुप्ता ने कहा है कि इस बजट में हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा जाएगा.
महिलाओं और यमुना पर खास ध्यान
इस बजट में ‘महिला समृद्धि योजना’ की बड़ी घोषणा होने की उम्मीद है. इसके तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इस योजना के लिए अलग से बजट रखा जाएगा. साथ ही यमुना नदी को साफ करने और यमुना रिवर फ्रंट बनाने का प्लान भी है. इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड को ज्यादा पैसा दिया जाएगा, ताकि नदी की सफाई तेजी से हो सके.
Delhi Budget: सीएम रेखा गुप्ता ने कनॉट पैलेस स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन किए
दिल्ली सरकार का बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कनॉट पैलेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किया. जानकारी के मुताबिक इस बजट में सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली में यमुना फ्रंट बनाने की घोषणा कर सकती हैं. इस बार का बजट करीब 80 हजार करोड़ रुपये का होगा.
Delhi Budget: स्वास्थ्य और मुफ्त योजनाओं पर फोकस
Delhi Budget: स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए नए अस्पताल खोलने की घोषणा भी हो सकती है. सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली में हर व्यक्ति को अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें. साथ ही, बीजेपी ने अपने वादे के मुताबिक मुफ्त बिजली (200 यूनिट तक) और मुफ्त पानी (20,000 लीटर तक) की योजनाओं को जारी रखने का ऐलान किया है. इसको लेकर भी आवंटन बढ़ाया जा सकता है.
Delhi Budget: सड़क, नाले और गांवों के विकास पर जोर
Delhi Budget: रेखा गुप्ता इस बजट में सड़कों की मरम्मत, नालों की सफाई और दिल्ली के गांवों के विकास पर जोर दे सकती हैं. रेखा गुप्ता कह चुकी हैं कि बारिश में जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर किया जाएगा. इसके अलावा, दिल्ली के देहात इलाकों में बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी, बिजली और सड़कें पहुंचाने की योजना है.
