दिल्ली में AAP की हार पर आ गया केजरीवाल का बयान, जानें BJP की जीत पर क्या बोले

Last Updated:
Arvind Kejriwal On Delhi Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली चुनाव के रिजल्ट में आप को महज 23 सीटों पर जीत मिली है. दिल्ली रिजल्ट से आप सुप्रीमो अर…और पढ़ें

दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है, जिसमें उन्होंने AAP की हार को स्वीकार किया है.
हाइलाइट्स
- अरविंद केजरीवाल ने हार स्वीकार की.
- दिल्ली चुनाव में AAP को 23 सीटें मिलीं.
- केजरीवाल ने जनता के निर्णय को विनम्रता से स्वीकारा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली चुनाव के रिजल्ट में आप को महज 23 सीटों पर जीत मिली है. दिल्ली रिजल्ट से आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल साफ तौर पर निराश नजर आए. इस रिजल्ट पर अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है, जिसमें उन्होंने हार को स्वीकार किया है.
अरविंद केजरीवाल ने अपने वीडियो मैसेज में कहा, ‘आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं भाई पता तो जनता का जो और जनता का जो भी निर्णय शायद जो भी फ़ैसला है उसे हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जनता का निर्णय सर माथे पर और मैं भारतीय जनता पार्टी को जीत इस जीत के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि जिस उम्मीद के साथ लोगों ने उनको बहुमत दिया है, वह सारी उम्मीदों और आशाओं पर पूरा करेंगे.’
’10 सालों में बहुत काम किए’
केजरीवाल ने इसके साथ ही कहा, ‘पिछले 10 सालों में जनता ने जो मौका दिया हमें, उनमें हमने बहुत सारे काम किए, शिक्षा के क्षेत्र में… स्वास्थ्य के क्षेत्र में… पानी के क्षेत्र में… बिजली के क्षेत्र में… और भी अलग-अलग तरीके से लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है और उनकी जिंदगी में दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर को हमने सुधारने की कोशिश की.’
AAP चीफ केजरीवाल ने कहा, ‘अब लोगों ने जो फैसला हमें दिया है, उसके साथ हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि जनता की सेवा करते रहेंगे। मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत शानदार चुनाव लड़ने की बधाई देता हूं…’
हार पर क्या बोलीं आतिशी
आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली चुनाव के ये नतीजे बेहद निराशाजनक रहे हैं. यहां अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को किसी तरह कालकाजी सीट जीतने में कामयाब रही हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर आतिशी ने कहा, ‘मैं कालकाजी विधानसभा की जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया. अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं. दिल्ली की जनता का जनादेश हमें स्वीकार है. भाजपा के खिलाफ, उनकी तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ जंग जारी रहेगी. AAP हमेशा गलत के खिलाफ लड़ती आई है और लड़ती रहेगी.’
New Delhi,Delhi
February 08, 2025, 14:31 IST
