दिल्ली में हाई अलर्ट, उधर बॉर्डर पर बैग में मिली ऐसी चीज, पुलिस की हालत खराब

Last Updated:
Delhi-Ghazipur Border News: देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही थीं, तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश से लगती सीमा पर खौफनाक कांड को अंजाम दिया जा रहा था. CCTV फुटेज से साजिश का पर्दाफाश हुआ ह…और पढ़ें

गाजीपुर बॉर्डर पर एक बैग से महिला की जली हुई लाश बरामद की गई है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. देश की राजधानी में शासन और प्रशासन के साथ ही आमलोग गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने की तैयारियों में जुटे थे, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की सीमा से लगते इलाके में खौफनाक खेल खेला जा रहा था. 26 जनवरी की सुबह में इसका खुलासा हुआ. पब्लिक से लेकर पुलिस तक इस घटना से सन्न हैं. इस कांड को ऐसे समय में अंजाम दिया गया, जब गणतंत्र दिवस को लेकर पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर थी. पुलिस को दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर एक बैग होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बैग को खोला तो उसके अंदर एक महिला की जली हुई लाश थी. इसे देखकर पुलिसवालों की हालत भी खराब हो गई. मामले की छानबीन शुरू की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. CCTV फुटेज ने साजिश का खुलासा किया.
एक तरफ गणतंत्र दिवस परेड को लेकर दिल्ली हाई अलर्ट पर थी, तो वहीं दूसरी तरफ 26 जनवरी की सुबह एक बैग के अंदर महिला की जली हुई लाश गाजीपुर थाने इलाके में मिलने से पुलिस के हाथ पांव फूल गए. शुरुआती जांच में मृतक महिला की उम्र तकरीबन 20 से 35 साल के बीच होने की संभावना जताई गई है. अभी तक की जांच में यह भी पता चला है कि एक गाड़ी से बैग एक शख्स ने बाहर फेंका और फिर गाड़ी लेकर आगे बढ़ा. गाड़ी से फिर वापस लौटा और बैग में आग लगा दी. अधिकारियों ने बताया कि सुबह तकरीबन 4 बजे पुलिस को एक बैग में आग लगने और उसमें जली हुई लाश होने की जानकारी मिली थी.
CCTV फुटेज ने खोला राज
इस मामले से जुड़े दो CCTV क्लिप सामने आई है. पहला CCTV फुटेज रात 1:53 बजे का है. फुटेज में एक गाड़ी आती नजर आ रही है. वह स्पॉट पर रुकती है. उसके अंदर बैठा शख्स बैग बाहर फेंकता है और फिर आगे निकल जाता है. यह गाड़ी तकरीबन 1 मिनट 15 सेकंड तक स्पॉट पर रुकी रही. दूसरी क्लिप रात 2:13 बजे की है. करीब 17 मिनट बाद एक शख्स वापस स्पॉट पर आता है और बैग में आग लगने की कोशिश करता है. बैग में दो बार आग लगाने का प्रयास किया जाता है. आरोपी शख्स बैग में आग लगाकर मौके से फरार हो जाता है.
अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
दिल्ली पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट तौर पर पर देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर बैग और शव को फेंकता है और फिर फरार हो जाता है. दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सबूत जुटाया गया है. बता दें कि गाजीपुर इलाका दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर से सटा हुआ है. एक तरफ जहां रिपब्लिक डे परेड के चलते तमाम बॉर्डर सील किए गए थे, वहीं गाजीपुर बॉर्डर के पास ही बैग में जली लाश मिलने से दिल्ली पुलिस की टेंशन भी बढ़ गई है.
New Delhi,Delhi
January 26, 2025, 16:09 IST
