Delhi Chunav 2025 Voting LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से शुरू होगा. नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. राष्ट्रीय राजधानी आज सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान करके अपनी नई सरकार चुनेगी. दिल्ली में मुकाबला त्रिकोणीय है, इसमें 2025 के दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस मैदान में हैं.
अरविंद केजरीवाल की आप लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने के लिए लड़ रही है. जबकि राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा 27 साल से सत्ता में नहीं है. दिल्ली पर 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस दिल्ली विधानसभा पर अपना खोया नियंत्रण वापस पाने के लिए चुनाव लड़ रही है.
बुधवार को सुबह सात बजे से 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. यह मुकाबला राष्ट्रीय राजधानी के राजनीतिक परिदृश्य को नया रूप दे सकता है.