दिल्ली चुनाव में ‘आप’ की हार सेे छाए मीम्स, अरविंद केजरीवाल जम कर हुए ट्रोल!
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-722-1200x700.png)
Last Updated:
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार और भाजपा की जीत के बाद सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल को ट्रोल किया जा रहा है. मीम्स की बाढ़ आ गई है, जिसमें हार के कारणों पर चर्चा हो रही है.
![दिल्ली चुनाव में ‘आप’ की हार सेे छाए मीम्स, अरविंद केजरीवाल जम कर हुए ट्रोल! दिल्ली चुनाव में ‘आप’ की हार सेे छाए मीम्स, अरविंद केजरीवाल जम कर हुए ट्रोल!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/mmes-001-2025-02-6152d1e24e02a8f1ac359889d09e8375.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सोशल मीडिया में अरविंद केजरीवाल और आमआदमी पार्टी की हार के खूब मीम्स बने हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- भाजपा ने दिल्ली चुनाव में 44 सीटें जीतीं
- सोशल मीडिया पर केजरीवाल और AAP ट्रोल हो रहे हैं
- मीम्स और पोस्ट्स में हार के कारणों पर चर्चा हो रही है
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी और उनके मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हार हो गई. चुनाव में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से आप को केवल 22 सीटों पर जीत मिल सकी है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटें जीत कर सत्ता हासिल कर ली है. जहां भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता वापसी की है, इसके साथ ही आमादमी पार्टी के 10 साल का शासन का अंत हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को जम कर ट्रोल करने लगे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आने लगी है.
हार के कारण पर अलग अलग विचार
टीवी चैनल्स पर आप पार्टी की हार का खास जिक्र है. विश्लेषण हो रहा है कि आखिर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की हार का कारण क्या रहा. जहां कई लोग उनके गुरूर को हार की वजह बता रहे हैं. तो वहीं भाजपा के समर्थक भाजपा की मेहनत आदि को इसका कारण बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर आमआदमी पार्टी के लोगों ने अपने अपने तरीकों से इसक चुनावी नतीजों की व्याख्या की है.
एक्स मंच की की एक पोस्ट में दो बच्चों के कॉम्पटीशन के जरिए दिल्ली चुनाव के नतीजों के अंतर को दिखाया गया है.
Trust the process, the result will follow.
Lesson from #DelhiElectionResults pic.twitter.com/r09VJxYCCL
— Ashok Singhal (@TheAshokSinghal) February 8, 2025
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)