दिल्ली के इन जगहों के व्यंजन को पसंद करते हैं फिल्म डायरेक्टर कबीर खान

Last Updated:
बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर खान ने दिल्ली के व्यू वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म ‘माई मेलबर्न’ की स्क्रीनिंग की. उन्होंने दिल्ली के फूड को मिस करने की बात कही और अपने अगले प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की.

डायरेक्टर कबीर खान
हाइलाइट्स
- कबीर खान ने दिल्ली के फूड को मिस करने की बात कही.
- कबीर को बंगाली मार्केट के छोले भटूरे और गोलगप्पे पसंद हैं.
- कबीर खान ने अगले प्रोजेक्ट पर काम करने की जानकारी दी.
दिल्ली: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर कबीर खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, जिन्होंने एक से एक हिट फिल्में बनाई हैं. कबीर खान का बचपन दिल्ली की गलियों में बीता है. हाल ही में दिल्ली के एक खास फिल्म फेस्टिवल में उनकी एक फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जहां वह पहुंचे और मीडिया से खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी दी.
दिल्ली में चल रहे व्यू वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल में पहले दिन इम्तियाज अली, कबीर खान, ओनिर और रीमा दास द्वारा निर्देशित फिल्म ‘माई मेलबर्न’ के प्रीमियर का उद्घाटन हुआ. इस दौरान कबीर खान ने लोकल 18 की टीम से बातचीत में बताया कि यह उनका इस फेस्टिवल में पहला मौका है, और उन्हें बहुत खुशी है कि पहले दिन उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है, जहां अलग-अलग विषयों और कला-संस्कृति को एक साथ जोड़कर फिल्में दिखाने का मौका मिलता है, और नए-नए कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका मिलता है.
दिल्ली के इन स्थानों के फूड को करते हैं मिस
कबीर खान ने दिल्ली के फूड के बारे में बात करते हुए बताया कि वह बचपन से ही दिल्ली को एक्सप्लोर करते रहे हैं. दिल्ली की सबसे फेमस फूड की बात करते हुए कबीर ने कहा कि कनॉट प्लेस स्थित बंगाली मार्केट के छोले भटूरे और गोलगप्पे उन्हें बेहद पसंद हैं, जो वह बचपन में अपने स्कूल के दिनों में अक्सर खाया करते थे. इसके अलावा, मुगलई खाना उन्हें बहुत पसंद है और जामा मस्जिद के करीम रेस्टोरेंट को वह अपना पसंदीदा स्थल मानते हैं. साथ ही, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाहर मिलने वाले स्ट्रीट फूड की भी तारीफ की, जिसे वह आज भी बहुत मिस करते हैं.
कबीर खान का अगला प्रोजेक्ट
कबीर खान ने अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि वह दो-तीन कहानियों पर काम कर रहे हैं और कुछ महीनों बाद ही अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान करेंगे. इसके साथ ही, उन्होंने बजरंगी भाईजान 2 के बारे में भी बात की और कहा कि अगर कोई अच्छी स्टोरी मिलेगी, तो वह जल्दी ही सलमान खान के साथ बजरंगी भाईजान 2 को लॉन्च करेंगे.
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
March 17, 2025, 21:00 IST
