दिल्ली का यमुना नदी घाट विदेशी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध, गणेश घाट में देखें…

Last Updated:
दिल्ली के यमुना नदी के गणेश घाट पर नवंबर से मार्च तक साइबेरिया से आए सीगल पक्षी देखे जा सकते हैं. ये पक्षी रोज़ 10000 रुपये का दाना खाते हैं और सुबह-शाम झुंड में दिखते हैं.

Delhi Yamuna River
हाइलाइट्स
- यमुना के गणेश घाट पर साइबेरियन सीगल पक्षी देखे जा सकते हैं
- ये पक्षी नवंबर से मार्च तक यमुना घाट पर रहते हैं
- पक्षियों को रोज़ 10,000 रुपये का दाना खिलाया जाता है
Delhi Yamuna River: दिल्ली का यमुना नदी अपने प्रदूषण के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यमुना के घाटों पर आपको खूबसूरत विदेशी पक्षी भी देखने को मिल सकते हैं? अगर आपने अभी तक इन पक्षियों को नहीं देखा है, तो विदेश जाने से पहले एक बार यमुना घाट जरूर जाएं. इन पक्षियों को देखना अपने आप में एक अलग ही अनुभव होगा. आइए जानते हैं कि दिल्ली के किन घाटों पर आप इन विदेशी पक्षियों को देख सकते हैं और साथ ही, इनकी खासियतें क्या हैं.
गणेश घाट में विदेशी पक्षियों को देखें
दिल्ली के यमुना नदी के गणेश घाट पर आपको बहुत से विदेशी पंछी देखने को मिलेंगे. घाट के नाव चलाने वाले गणेश ने लोकल 18 की टीम को बताया कि यहां साइबेरिया से सीगल पंछी आते हैं. ये पंछी नवंबर से मार्च तक यहां रहते हैं और इनकी गिनती 4 से 5000 तक होती है. गणेश ने बताया कि ऐसा नज़ारा आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा, वो भी मुफ्त में.
जाने इनकी खासियत
गणेश ने बताया कि विदेशी पक्षियों को रोज 10,000 रुपये का दाना खिलाया जाता है. चांदनी चौक और करोल बाग से कुछ लोग रोज़ाना इन पक्षियों को दाना देते हैं. सुबह-शाम इनके खाने के समय पर पक्षियों का एक साथ झुंड दिखाई देता है, जो देखने में बहुत सुंदर लगता है. इन पक्षियों की सबसे खास बात यह है कि ये आवाज़ लगाने पर पास आ जाते हैं.
यहां कब और कैसे पहुंचे
यहां जाने के लिए आपको मेट्रो से कश्मीरी गेट स्टेशन पर उतरना होगा. ध्यान रखें कि आपको येलो लाइन वाली मेट्रो पकड़नी है. स्टेशन पर उतरकर गेट नंबर 3 से बाहर निकलें. यहां से आप कोई भी रिक्शा ले सकते हैं जो आपको 10 से 15 मिनट में यमुना घाट पहुंचा देगा. यहां आप सुबह 5:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक इन खूबसूरत पक्षियों को देख सकते हैं.
March 15, 2025, 13:58 IST
