दिल्लीवालों सावधान! आज छाएंगे घनघोर बादल, 5 अक्टूबर से बारिश मचाएगी तांडव!
- October 4, 2025
- 0
Last Updated:October 04, 2025, 05:08 IST Delhi NCR Aaj ka Mausam : दिल्ली एनसीआर में 5 से 7 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया
Last Updated:October 04, 2025, 05:08 IST Delhi NCR Aaj ka Mausam : दिल्ली एनसीआर में 5 से 7 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया
Last Updated:
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में बीते 24 घंटे के दौरान बारिश नहीं हुई है. हालांकि बारिश का पूर्वानुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दे रखा था, लेकिन शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में दिनभर धूप रही. इसके साथ ही उमस भरी गर्मी का प्रकोप भी देखने को मिला. 4 अक्टूबर यानी आज शनिवार की बात करें तो दिनभर बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही तेज धूप भी आती जाती रहेगी. हालांकि तापमान में कोई बदलाव नहीं होंगा. इस दौरान तापमान स्थिर रहेगा. वहीं, 5 अक्टूबर को नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद समेत दिल्ली में मुख्य रूप से हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है.
प्रमुख शहरों का तापमान और AQI
| शहर | तापमान अधिकतम/न्यूनतम | AQI |
| दिल्ली | 34/24 | 94 |
| नोएडा | 43/25 | 130 |
| गाजियाबाद | 33/24 | 130 |
| गुड़गांव | 33/24 | 125 |
( नोट- ये आंकड़ा शनिवार का है )
जानें मौसम वैज्ञानिक ने क्या कहा
स्काईमेट वेदर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी अरब सागर के ऊपर समुद्री तूफान शक्ति बन गया है. इसका असर गुजरात और पाकिस्तान के सिद्ध प्रांत पर हल्की बारिश के रूप मे ही दिखाई देगा. दूसरी तरफ उड़ीसा के ऊपर डिप्रेशन बना है. हिमालय, पश्चिम बंगाल और बिहार सहित नेपाल के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश के कारण बाढ़ का खतरा है.
वहीं, 5 से 8 अक्टूबर के बीच पहाड़ों पर भारी बारिश होने की संभावना है. जहां ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी होगी. 5 से 7 अक्टूबर के बीच दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान उत्तर प्रदेश और पहाड़ों पर तेज बारिश के आसार हैं. ऐसे में लोगों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि मौसम में बन रहा नया सिस्टम हलचल पैदा करेगा. बारिश तेज होगी.
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें
