दिल्लीवालों जल्द ही दस्तक देने वाली है गर्मी, रजाई-गद्दे हो जाएंगे अंदर

Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:
Delhi NCR weather: दिल्ली एनसीआर में दिन में धूप के साथ ही रात में सर्द का एहसास होगा. इसके साथ ही 20 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलती रहेंगी. फिलहाल बारिश का भी कोई पूर्वानुमान नहीं है और ना ही कोई चे…और पढ़ें

दिल्ली एनसीआर में तेज धूप रहेगी
हाइलाइट्स
- दिल्ली एनसीआर में दिन में धूप, रात में सर्दी रहेगी.
- फरवरी के पहले सप्ताह में गर्मी दस्तक दे सकती है.
- दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना नहीं है.
दिल्ली: सुबह तेज धूप के साथ गर्मी और रात को ठंडी हवाओं के साथ सर्दी पड़ रही है. दिल्ली एनसीआर का मौसम आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह बना रहेगा. दिल्ली एनसीआर में मौसम केंद्र द्वारा 22 और 23 जनवरी के बाद ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान पिछले दिनों जारी किया था, लेकिन बाद में मौसम के बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने इस पूर्वानुमान को निरस्त करते हुए नया अपडेट जारी किया था.
शाम को चलेंगी ठंड हवाएं
अब दिल्ली एनसीआर में सुबह के वक्त धूप रहेगी. बीच-बीच में बादलों की आवाजाही भी लगी रहेगी और 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का सिलसिला भी जारी रहेगा. जबकि शाम होते ही ठंडी हवाएं चलने लग जाएंगी और तापमान में गिरावट के चलते लोगों को रात में सर्दी का एहसास होगा.
शहर | तापमान अधिकतम/न्यूनतम | AQI |
दिल्ली | 22.0/8.0 | 240 |
नोएडा | 23.0/8.0 | 158 |
गाजियाबाद | 23.0/8.0 | 162 |
गुरुग्राम | 23.0/7.0 | 165 |
बता दें कि सुबह के वक्त निकल रही धूप लोगों को जनवरी के महीने में ही मार्च का एहसास करवा रही हैं. फरवरी के पहले सप्ताह में गर्मी भी दस्तक दे सकती है. ऐसे में लोगों को गर्मी के स्वागत के लिए भी तैयार हो जाना चाहिए. फिलहाल दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक पूरे दिल्ली एनसीआर में यानी नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में अब अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा.
दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना नहीं
वहीं, रात के समय सबसे ज्यादा ठंडा गुड़गांव में रहेगा. जहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है. जबकि गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पर बना रहेगा. पूरे दिल्ली एनसीआर में फिलहाल बारिश का भी कोई पूर्वानुमान नहीं है और ना ही कोई चेतावनी जारी की गई है.
January 25, 2025, 06:53 IST
