January 29, 2026
Trending

दिन हो या रात, यहां मिलती है इंडिया की सबसे यम्मी मैगी, बरेली की खास पहचान!

  • April 14, 2025
  • 0

Last Updated:April 14, 2025, 17:29 IST बरेली के गुलाब पान भंडार पर 24 घंटे खुलने वाली दुकान में शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक चार वैरायटी

दिन हो या रात, यहां मिलती है इंडिया की सबसे यम्मी मैगी, बरेली की खास पहचान!

Last Updated:

बरेली के गुलाब पान भंडार पर 24 घंटे खुलने वाली दुकान में शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक चार वैरायटी की खास मैगी बिकती है. लोग दूर-दूर से इसका स्वाद लेने आते हैं, खासकर रात में.

X

Yashoraj IT Solutions
गुलाब

गुलाब पान भंडार.

विकल्प कुदेशिया/बरेली- अगर आप भी मैगी के दीवाने हैं तो बरेली की यह दुकान आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं. गुलाब पान भंडार एक ऐसी जगह जहां शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक लगातार मैगी बनती और बिकती रहती है. और खास बात यह है कि यहां लोग दूर-दूर से सिर्फ मैगी का स्वाद चखने आते हैं.

पान से शुरू, मैगी तक का सफर
गुलाब पान भंडार, जो पहले सिर्फ पान और डेली नीड्स की दुकान थी, आज बरेली की सबसे मशहूर मैगी हब बन चुकी है. दुकान के मालिक विक्की यादव बताते हैं कि लॉकडाउन के बाद उन्होंने मजेदार और सेहतमंद मैगी बनाना शुरू किया, और तब से यह सफर लगातार बुलंदियों को छू रहा है.

4 वैरायटी की चटपटी मैगी
यहां मिलने वाली मैगी सिर्फ इंस्टेंट नूडल्स नहीं बल्कि स्पेशल तड़का और सीक्रेट मसालों से तैयार की जाती है. इनकी फेमस मैगियों में शामिल हैं-

  • सिंपल मैगी
  • चीज़ मैगी
  • चीज़-पनीर मैगी
  • व्हाइट सॉस पास्ता मैगी

यह स्वाद इतना लाजवाब होता है कि लोग रात में भी लाइन लगाकर इंतजार करते हैं. मैगी की कीमत ₹50 से शुरू होकर ₹120 तक जाती है.

रात का नजारा और गर्मागरम मैगी
गुलाब पान भंडार सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, बल्कि रात के वक्त की रौनक के लिए भी जाना जाता है. ठंडी हवाओं में गर्मागरम मैगी खाना अपने आप में एक अलग अनुभव है. यहां आने वाले ग्राहकों का कहना है कि वे 5 साल से यहां मैगी खाने आते हैं, बच्चों के लिए पैकिंग भी कराते हैं.

24×7 सेवा में उपलब्धता
मैगी के साथ-साथ यह दुकान सुबह होते ही डेली नीड्स और कन्फेक्शनरी सामान के लिए भी खुली रहती है. यानी एक ही जगह पर स्वाद और सुविधा दोनों मिलती है.

homeuttar-pradesh

दिन हो या रात, यहां मिलती है इंडिया की सबसे यम्मी मैगी, बरेली की खास पहचान!

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar