दामाद संग भागी सास का नहीं मिला सुराग, पति बोला – 'वापस रख लूंगा लेकिन…'
- April 15, 2025
- 0
Last Updated:April 15, 2025, 23:11 IST Aligarh Saas Damad Latest News : अलीगढ़ के गांव मनोहरपुर कायस्थ से होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास का अब
Last Updated:April 15, 2025, 23:11 IST Aligarh Saas Damad Latest News : अलीगढ़ के गांव मनोहरपुर कायस्थ से होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास का अब
Last Updated:
अलीगढ़ के मडराक में दामाद संग भागी सास का कासगंज रेलवे स्टेशन से एक फोटो मिला है…
हाइलाइट्स
अलीगढ़. अलीगढ़ के थाना मडराक इलाके के गांव मनोहरपुर कायस्थ से होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने अभी तक कोई सूचना नहीं दी है, ना ही उसका पता चल सका है. कासगंज में रेलवे स्टेशन पर एक बाइक पर फोटो के जरिये लोकेशन मिली है.
इधर, अलीगढ़ के मडराक में दामाद संग सास के भागने के मामले में ग्रामीणों ने महिला का गांव में बहिष्कार किया. ग्रामीणों ने कहा कि इन सास-दामाद के कारण गांव के रिश्ते टूट रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि महिला ने गांव और शहर का नाम बदनाम किया है. अब बर्दास्त नहीं करेंगे. 16 अप्रैल को गांव में बारात आनी थी. बेटी के हाथों में मेहंदी रची रह गई. लड़की की मां होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई.
पति जितेंद्र कुमार ने सीएम योगी से गुहार लगाई कि साढ़े तीन लाख नगदी और साढ़े 5 लाख के जेवरात वापस करवा दें. पति ने पत्नी को वापस रख लेने की भी इच्छा जताई है. उसका कहना है, ‘पत्नी माफी मांग ले तो आगे सोचूंगा. बाकी गांव के लोग फैसला करेंगे. काफी बदनामी हो गई. मेरी शादी के 20 साल होने जा रहे है. पिछले 3 माह से पत्नी के व्यवहार में अचानक बदलाव आया. पुलिस 10 दिन से पता नहीं लगा पा रही है. बार-बार थाने जा रहा हूं.’
महिला ने प्रेमी को 3 दिन रखा घर में, कामोत्तोजक दवाएं खाकर पार की सारी हदें, पति को मिली ऐसे हाल में
जितेंद्र कुमार ने कहा, ‘मैं सीएम योगी से मांग करता हूं कि 3.5 लाख रुपये कैश और 5.5 लाख के जेवरात वापस लौटाया जाएं. पत्नी वापस आ जाए तो मैं उसे रखने के लिए भी तैयार हूं. हालांकि गांव के लोग तय करेंगे कि आगे क्या करना है क्योंकि बदनामी बहुत हो गई है.’
इधर, जांच में सामने आया है कि अलीगढ़ से भागने के बाद कासगंज रेलवे स्टेशन से रुद्रपुर उत्तराखंड जाने के लिए दोनों ने टिकट ली थी. पुलिस को फ़ोटो मिली है. कासगंज के अलावा पुलिस को अलग-अलग लोकेशन मिल चुकी हैं.
अनीता-सपना या…. दामाद संग भागी सास का क्या है असली नाम? पुलिस बोली – ‘सच तो यह है कि..’
जादू करके ले गया दामाद
गांव की महिलाओं का कहना है कि दामाद जादू-टोना करके सास को भगा ले गया है. महिलाओं ने कहा, ‘इतने साल से अनीता का पति बाहर रहता था. तब वो क्यों नहीं भागी. सीएम योगी को न्याय करना चाहिए. पूरे गांव के लोग परेशान है. ऐसा दंड मिलना चाहिए कि कोई और ऐसा करने की हिम्मत न कर सके.’
