Lifestyle

दांत दर्द भी हो सकता है कैंसर का लक्षण, हैरान कर देगी ये खबर

Toothache Cancer Symptoms : दांत दर्द को कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह कैंसर का संकेत भी हो सकता है. एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स जबड़े में दर्द से परेशान होकर डेंटिस्ट के पास पहुंचा. दांत उखाड़ने के बाद पता चला कि प्राइवेट पार्ट में कैंसर (Cancer) है. इसके बाद सवाल उठने लगा है कि दांत दर्द (Toothache) किस तरह का कैंसर हो सकता है. इसे लेकर कब सावधान हो जाना चाहिए. आइए जानते हैं….

क्या है पूरा मामला

78 साल का एक बुजुर्ग निचले जबड़े में बाईं तरफ दर्द और हिलने की समस्या लेकर डेंटिस्ट के पास गया. उसका चेकअप करने के बाद डेंटिस्ट ने दर्द से रिलीफ के लिए दांत उखाड़ने की सलाह दी. बुजुर्ग ने भी वैसा ही किया लेकिन दांत निकलवाने के कुछ दिन बात ही जबड़े में सूजन आने लगा. इसके बाद पीड़ित दोबारा से डॉक्टर के पास पहुंचा. जहां सीटी स्कैन में पता चला कि उसके जबड़े में घाव है, जो मेटास्टेटिक प्रोस्टेट कैंसर (Metastatic Prostate Cancer) है.

यह भी पढ़ें : हेल्थ कैसे पहचानें HMPV हुआ है या Flu…दोनों के एक जैसे हैं लक्षण, क्या करें, क्या नहीं

मेटास्टेटिक प्रोस्टेट कैंसर क्या होता है

प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों के जननांग (प्राइवेट पार्ट्स) में मौजूद प्रोस्टेट ग्लैंड में मौजूदा होता है, जब यह शरीर के दूसरे हिस्सों में फैलने लगता है तो इसे मेटास्टेटिक प्रोस्टेट कैंसर कहा जाता है. डेंटम के ओरल सर्जन डॉ. आंद्रेज बोजिक ने ‘सन हेल्थ’ को बताया कि प्रोस्टेट कैंसर जबड़े तक भी फैल सकता है. क्योंकि जबड़े की हड्डियों में ब्लड की सप्लाई अच्छी मात्रा में होती है और बोन मैरो एक्टिव होती है, जिससे यह मेटास्टेटिक कैंसर कोशिकाओं के बढ़ने के लिए अनुकूल जगह बन जाती है.

मेटास्टेटिक प्रोस्टेट कैंसर कब खतरनाक

जबड़े में मेटास्टेटिक प्रोस्टेट कैंसर के केस रेयर ही देखने कोमिलते हैं लेकिन ऐसा होने का मतलब है कि कैंसर काफी ज्यादा फैल चुका है. ऐसे में जरा सी भी देरी जानलेवा बन सकती है. इसलिए इसे लेकर कभी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.

मुंह में किस समस्या से प्रोटेस्ट कैंसर पहचानें

जबड़े के मेटास्टेसिस के लक्षण काफी हल्के हो सकते हैं, जिसकी वजह से इसका पता लगा पाना काफी मुश्किल होता है. डॉ. बोज़िक का कहना है कि अगर जबड़े में लगातार सूजन, दर्द, बिना किसी कारण दांतों में ढीलापन या दांत निकलवाने के बाद सूजन जैसी समस्याएं ज्यादा दिन तक रहे या जबड़े में सुन्नपन, झुनझुनी हो तो तुरंत अलर्ट हो जाना चाहिए. ये नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्याओं के संकेत भी हो सकते हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Lifestyle

क्या होता है कोडीन जिससे बनी कफ सिरप के रैकेट का हुआ पर्दाफाश, जानें सेहत के लिए हो सकता है कितना खतरनाक

Cough Syrup Banned: एक बार फिर शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली कफ सिरप का खुलासा हुआ है. महाराष्ट्र के ठाणे
Lifestyle

भारत के इस राज्य ने दुनिया में जमाई धाक, बना वर्ल्ड का बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन

भारत के इस राज्य ने दुनिया में जमाई धाक, बना वर्ल्ड का बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशनsource yashoraj infosys : best web