दरोगा परीक्षा के लिए जॉगिंग कर रहा था युवक, अचानक जमीन पर गिरा, चली गयी जान

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Patna News: बताया जाता है कि दारोगा भर्ती परीक्षा को लेकर वह हर दिन की भांति मनोज कमलिया स्टेडियम में जॉगिंग कर रहा था. इसी दौरान अचानक से वह जॉगिंग ट्रैक पर गिर पड़ा और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई.

प्रभात राज ने बताया कि पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर जब वह मनोज कमलिया स्टेडियम पहुंचा तो अपने दोस्त संजय राउत को मृत पाया.
पटना. पटना सिटी के चौक थानाक्षेत्र के मंगल तालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक के दौरान जॉगिंग ट्रैक पर एक युवक की अचानक से मौत हो गई. अचानक से युवक की हुई इस मौत से पूरे स्टेडियम में अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया गया. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतक की पहचान मधुबनी जिला के पंडोल थानाक्षेत्र के करहगोरिया गांव निवासी अशर्फी राउत के 26 वर्षीय पुत्र संजय राउत के रूप में की गई है, जो पटना साहिब स्टेशन के समीप एक किराया के मकान में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था.
जॉगिंग ट्रैक पर गिर पड़ा युवक
बताया जाता है कि दारोगा भर्ती परीक्षा को लेकर वह हर दिन की भांति मनोज कमलिया स्टेडियम में जॉगिंग कर रहा था. इसी दौरान अचानक से वह जॉगिंग ट्रैक पर गिर पड़ा और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक के दोस्त प्रभात राज ने बताया कि मृतक संजय राउत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर पटना साहिब स्टेशन के समीप किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. प्रभात राज ने बताया कि पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर जब वह मनोज कमलिया स्टेडियम पहुंचा तो अपने दोस्त संजय राउत को मृत पाया.
पुलिस कर रही जांच
मौके पर मौजूद चौक थाने के प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर गौरव कुमार ने ठंड लगने से मौत की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात दोहरा जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. सब इंस्पेक्टर ने पूरे मामले से मृतक के परिजनों को अवगत करा दिए जाने की भी बात दोहराई है. फिलहाल पुलिस छात्र के मौत के कारणों को तलाशने में जुटी है.
Patna,Patna,Bihar
January 24, 2025, 15:24 IST
