थमेंगी हवाएं, तपेगी दिल्ली से बिहार तक की धरती, आखिर IMD अलर्ट क्यों?

Last Updated:
Weather Update: एक बार फिर से मौसम बदल रहा है. उत्तर में एक विक्षोभ बन रहा है, इसकी वजह से हवाओं की रफ्तार थमनी शुरू हो गई हैं. आने वाले दिनों में बारिश के बावजूद भी तापमान बढ़ेगा. मौसम विभाग ने पहले ही इसकी सं…और पढ़ें

आज कैसा रहेगा मौसम?
Weather Update: मौसम लगातार बदल रहा है. एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ को लेकर आईएमडी का अलर्ट आया है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र यानी कि जम्मू कश्मीर वाले हिस्से में एक बार फिर से विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसकी वजह से मैदानी भागों खासकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में चलने वाली तेज रफ्तार की हवाएं थमने लगेंगी. एक बार फिर से मौसम का पारा आसमान छूने लगेगा. पंजाब से लेकर बिहार तक की धरती तपने लगेगी. मौसम विभाग का एक और अलर्ट है, 9 तारीख से एक्टिव होने वाले इस विक्षोभ की वजह से मैदानी हिस्सों में बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग ने बढ़ते तापमान और बारिश दोनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार नॉर्थ ईस्ट वाले राज्य से कम और दार्जिलिंग में आज बारिश की संभावना है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर सहित बिहार तक के भूभाग पर तापमान बढ़ता हुआ महसूस होगा. इसके अलावा कोंकण, गोवा, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और कोस्टल कर्नाटक में तापमान बढ़ा हुआ रहेगा और उमस परेशान करेगी.
हवाओं की रफ्तार ने ठंड का एहसास बढ़ाया
बताते चलें कि इसी हफ्ते के शुरुआत से गंगा के मैदान में, दिल्ली एनसीआर, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में हवाओं की रफ्तार बढ़ गई थी. इसकी वजह से तापमान में गिरावट महसूस किया गया. साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई, पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी और बारिश का तांडव देखा गया. अब हालांकि, जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है तो आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और बारिश होगी ही साथ ही दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान इन क्षेत्रों में तापमान में गिरावट नहीं होगी बल्कि दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी ही देखी जाएगी.
होली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग में पूर्वानुमान जताया कि हवाओं की रफ्तार थमते ही तापमान का बढ़ना शुरू हो जाएगा. दिल्ली-एनसीआर और पंजाब-हरियाणा सहित आसपास के क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया था, जो अब बढ़कर 13 से 15 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. 15 16 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ की प्रभाव से बारिश और बर्फबारी हो सकती है. साथ ही मैदानी इलाकों जैसे पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में होली के दिन हल्की बारिश की संभावना है. मगर तापमान में किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी.
New Delhi,Delhi
March 08, 2025, 06:14 IST
