तो पाकिस्तानी सेना लोगों को मार डालेगी? रिटायर्ड आर्मी अफसर का बड़ा दावा

Last Updated:
Pakistan Train Hijack: मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटायर्ड) ने कहा कि पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक के बंधकों को छुड़ाने में असफल हो सकती है और कई नागरिक मारे जा सकते हैं.

पाकिस्तान में ट्रेन हाइजैक पर भारत के रिटायर्ड आर्मी अफसर का बड़ा दावा.
पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक पर भारत के रिटायर्ड आर्मी अफसर ने बड़ा दावा किया है. मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटायर्ड) ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना में तोपें लाकर दिखावा करने की शैली है और कहा कि सेना बीएलए आतंकवादियों द्वारा पकड़े गए जाफर एक्सप्रेस ट्रेन से बंधकों को छुड़ाने के अपने प्रयास में कई नागरिकों को मार सकती है.
मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटायर्ड) ने कहा, “ये सटीक ऑपरेशन हैं जिन्हें हमारा एनएसजी बहुत अच्छे से अंजाम देता है, लेकिन पाक सेना में दिखावा करने और बड़ी तोपें लाने की शैली है. मुझे लगता है कि पाकिस्तानी सेना एक अकुशल ऑपरेशन करेगी जिसमें कई नागरिक मारे जा सकते हैं.
पाकिस्तानी सेना का मनोबल गिरा हुआ है
बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक पर जीडी बख्शी ने कहा, पाकिस्तानी सेना का मनोबल इस वक्त बहुत गिरा हुआ है. वह कई तरह से संकट का सामना कर रही है. तहरीक एक तालिबान पाकिस्तान पहले ही पाकिस्तानी आर्मी के खून बहा रहा है. उधर, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी रोज सैनिकों का कत्ल कर रही है. अब बलूचिस्तान में ट्रेन हाइजैक होना बहुत महत्वपूर्ण है. एक ट्रेन में 450-500 लोग सवार हैं और उन लोगों को बंधक बना लिया है. बंधकों को छुड़ाना एक बहुत ही सीरियस ऑपरेशन है. मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तानी सेना बिना किसी नुकसान के ऐसे ऑपरेशन कर सकती है. ये सटीक ऑपरेशन हैं, जिन्हें हमारी एनएसजी बहुत अच्छे से अंजाम दे सकती है, लेकिन पाकिस्तानी सेना के पास दिखावा करने और बड़ी तोपें लाने का एक अलग ही अंदाज है.
बलूचिस्तान के जन्म का समय करीब
जीडी बख्शी ने कहा, मुझे लगता है कि बलूचिस्तान के जन्म का समय आ गया है. पाकिस्तानी सेना एक ऐसा बेतरतीब ऑपरेशन करेगी जिसमें कई नागरिक मारे जा सकते हैं. भारत को सावधानी से इस ओर देखना होगा और सतर्क रहना होगा क्योंकि पाकिस्तानी सेना ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी कर सकती है. हमें अपनी सीमाओं पर सावधान रहना होगा. वे कुछ भी कर सकते हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 12, 2025, 02:01 IST
