तो क्या जान बूझकर सच नहीं बोल रही हैं दरभंगा मेयर? DM-SSP तो बता रहे कुछ और

Last Updated:
Darbhanga News: दरभंगा मेयर अंजुम आरा के होली और जुमे की नमाज पर बयान से विवाद हुआ. डीएम राजीव रौशन ने मेयर के होली स्थगित करने के बयान को नकारा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने डीजे बैन और सुरक्षा की बात कही.

दरभंगा मेयर अंजुम आरा बयान को लेकर दरभंगा के डीएम (DM) राजीव रौशन और एसपी (SP) जगुनाथ रेड्डी ने कुछ और ही जानकारी दी है.
हाइलाइट्स
- दरभंगा मेयर के बयान पर विवाद, डीएम ने किया खंडन
- होली पर डीजे बैन, अश्लील गानों पर कार्रवाई होगी
- होली और जुमे की नमाज के लिए मजिस्ट्रेट तैनात
दरभंगा. दरभंगा मेयर अंजुम आरा के अजीबोगरीब बयान को लेकर अब अलग-अलग कहानी सामने आ रही है. एक ओर दरभंगा की मुस्लिम मेयर अंजुम आरा के बयान पर विधानसभा में हंगामा मचा है. वहीं दूसरी ओर दरभंगा मेयर अंजुम आरा बयान को लेकर दरभंगा के डीएम (DM) राजीव रौशन और एसपी (SP) जगुनाथ रेड्डी ने कुछ और ही जानकारी दी है. दरअसल अंजुम आरा ने मंगलवार को कहा था कि उन्होंने जिला प्रशासन की शांति समिति की बैठक में कहा था कि होली और जुमे की नवाज एक ही दिन पड़ गया. इसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से कहा कि हिन्दू भाई साढ़े बारह से दो बजे तक होली को रोक दिया जाए. लेकिन, अंजुम आरा के इस बयान पर डीएम राजीव रौशन और एसपी ने कहा कि बैठक के दौरान मेयर ने ऐसी कोई बात नहीं की थी, हां मजिस्ट्रेट की तैनाती की बात हुई थी.
होली और जुमे की नमाज को लेकर दरभंगा मेयर अंजुम आरा के बयान पर दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने कहा कि होली और रमजान के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. सभी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. वहीं डीएम राजीव रौशन ने मेयर की ओर से होली के दिन 12:30 से 2 बजे तक होली स्थगित करने वाली बात से इंकार किया है. उन्होंने कहा इससे पहले भी होली और रमजान एक साथ मनाया गया है. इस वर्ष भी जिले के लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण होली और जुमे की नमाज अदा की जाएगी. इसकी सभी तैयारी की जा रही है. होली के दिन डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
DM ने ब्रेक वाली सलाह की बात से किया इनकार
दरभंगा में होली के दिन दो घंटे होली पर ब्रेक लगाने की सलाह शांति समिति की बैठक में दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने देने का दावा बैठक से बहार आ कर मीडिया में किया था, जिसको लेकर डीएम राजीव रौशन ने ऐसी किसी भी सलाह नहीं आने की बात कही. उन्होंने कहा की ये बातें सामने आई की मस्जिद के आगे मजिस्ट्रेट की तैनाती करने का सुझाव मेयर के द्वारा आया था. वहीं डीएम और एसएसपी ने कहा की जिला प्रशासन होली पर्व को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है.
SSP बोले- DJ रहेगा बैन, अश्लील गाना बजाने वालों पर होगा एक्शन
वहीं इस मामले को लेकर दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों को तय कर दिया गया है. होलिका दहन और मटकी फोड़ने की जगह को भी चिन्हित कर दिया गया है. इन जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. पुलिस टीम के साथ शांति समिति के लोग भी साथ रहकर पूरी निगरानी करेंगे. नशीली दावा और नशे के सामान की बिक्री पर सख्ती रखी जाएगी. वहीं डीजे पर बैन रहेगा और अश्लील गाना बजाने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा. हमलोग पूरी तरह से अलर्ट पर रहेंगे.
Darbhanga,Darbhanga,Bihar
March 12, 2025, 12:08 IST
