तैयार हो जाएं स्पेस में जंग के लिए? चीन के 5 सैटेलाइट को अमेरिका ने किया 'कैद'

Last Updated:
US China Space War: अमेरिकी स्पेस फोर्स ने चीन की अंतरिक्ष गतिविधियों को ‘डॉगफाइटिंग’ बताया है, जिसमें चीनी सैटेलाइट्स एडवांस मिलिट्री टैकटिक्स का अभ्यास कर रहे हैं. अंतरिक्ष में चीन के 5 सैटेलाइट को यूएस स्पेस…और पढ़ें

यूएस स्पेस फोर्स ने चीन की साजिश को नाकाम कर दिया है. (मेटा एआई)
हाइलाइट्स
- अमेरिकी स्पेस फोर्स ने चीन के 5 सैटेलाइट्स को स्पॉट किया.
- चीन के सैटेलाइट्स एडवांस मिलिट्री टैकटिक्स का अभ्यास कर रहे हैं.
- स्पेस में चीन की गतिविधियों को ‘डॉगफाइटिंग’ बताया गया.
वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन की जंग को समेटने में लगे हैं, उधर चीन अंतरिक्ष में एक नई जंग की तैयारी कर रहा है. दरअसल, अमेरिकी स्पेस फोर्स ने कहा है कि दुश्मन देश अपनी स्पेस वॉर ताकत को बढ़ा रहे हैं. चीन ने सैटेलाइट मूवमेंट्स को सबके सामने पेश किया है, जिसे एक्सपर्ट ‘डॉगफाइटिंग’ बता रहे हैं. ब्रेकिंग डिफेंस की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. अमेरिकी स्पेस फोर्स (USSF) एक मिलिट्री विंग है जो अंतरिक्ष में अमेरिकी हितों की रक्षा के लिए सेना को संगठित, प्रशिक्षित और तैयार करने की जिम्मेदारी निभाती है. इसे 2019 में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान स्थापित किया था, ताकि चीन और रूस जैसे विरोधियों से अंतरिक्ष-आधारित खतरों का मुकाबला किया जा सके.
मैकलीस वार्षिक रक्षा कार्यक्रम सम्मेलन में, अमेरिकी स्पेस फोर्स के जनरल माइकल गुएटलीन ने खुलासा किया कि पांच चीनी सैटेलाइट्स के मूवमेंट्स ने एडवांस मिलिट्री टैकटिक्स का संकेत दिया है. गुएटलीन ने इस ऑपरेशन के बारे में विस्तार से बताया कि कई वस्तुएं एक-दूसरे के चारों ओर कंट्रोल और मिलेजुले पैटर्न में घूम रही थीं. यह गतिविधि सैटेलाइट्स के बीच ऑर्बिट कॉम्बैट प्रैक्टिस की अगुवाई करती है.
गुएटलीन ने कहा, “अंतरिक्ष में पांच अलग-अलग वस्तुएं एक-दूसरे के चारों ओर समन्वय और नियंत्रण में घूम रही हैं. इसे हम अंतरिक्ष में डॉगफाइटिंग कहते हैं. वे एक सैटेलाइट से दूसरे सैटेलाइट पर ऑन-ऑर्बिट स्पेस ऑपरेशंस के लिए रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं का अभ्यास कर रहे हैं.”
चीनी गतिविधियों की पुष्टि
स्पेस फोर्स के प्रवक्ता ने बाद में चीन की भागीदारी की पुष्टि की, जिसमें 2024 में निचली पृथ्वी कक्षा में शियान-24सी और शिजियान-6 05ए/बी उपग्रहों के ऑपरेशन के बारे में बताया गया है. प्रवक्ता ने ब्रेकिंग डिफेंस को एक ईमेल में लिखा, “जनरल गुएटलीन ने अंतरिक्ष में देखे गए चीनी उपग्रहों की गतिविधियों का उल्लेख किया. चीन ने 2024 में तीन शियान-24सी प्रयोगात्मक उपग्रहों और दो चीनी प्रयोगात्मक अंतरिक्ष वस्तुओं, शिजियान-6 05ए/बी के साथ एक सीरीज ऑपरेट किया. ये गतिविधियां निचली पृथ्वी कक्षा में देखी गईं. ये ऑब्जर्वेशन कमर्शिअल रूप से उपलब्ध जानकारी पर आधारित हैं.”
अंतरिक्ष युद्ध (Space War)
अमेरिकी डिफेंस डिपार्टमेंट ने चेतावनी दी है कि चीन और रूस अपनी अंतरिक्ष ताकतों में इजाफा कर रहे हैं. पहले भी उपग्रह एक-दूसरे के करीब आ चुके हैं, लेकिन एक साथ कई उपग्रहों का तालमेल करना एक बड़ा कदम है. रिपोर्टों के अनुसार, चीनी उपग्रह भूस्थिर कक्षा में अमेरिकी संपत्तियों की निगरानी कर रहे हैं. गुएटलीन ने तकनीकी लाभों के कम होने के साथ-साथ स्पेस फोर्स के अनुकूलन की जरूरत पर जोर दिया.
