Trending

'तेरा वैभव अमर रहे मां……' , मकर संक्रांति पर RSS का भव्य पंथ संचलन

Last Updated:

RSS Path Sanchalan: मकर संक्रांति से पूर्व, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जालोर शहर में एक भव्य पंथ संचलन रैली का आयोजन किया, जिसमें करीब 3,000 स्वयंसेवकों ने भाग लिया. इस रैली में छोटे बच्चों से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक शामिल हुए. हर उम्र…और पढ़ें

 जालोर. जालोर शहर में मकर संक्रांति के पर्व से पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भव्य पंथ संचलन रैली आयोजित की गई. हर साल की तरह इस साल भी कार्यक्रम की परंपरा को बनाए रखते हुए शहर भर में जोश और उत्साह से यह रैली निकाली गई. हर उम्र के लोगों के शामिल होने से यह आयोजन और भी खास बन गया.

ढ़ोल और बैंड की थाप पर मिलाये कदम से कदम 

मकर संक्रांति से पूर्व, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जालोर शहर में एक भव्य पंथ संचलन रैली का आयोजन किया, जिसमें करीब 3,000 स्वयंसेवकों ने भाग लिया. इस रैली में छोटे बच्चों से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक शामिल हुए. हर उम्र के लोग इस रैली का हिस्सा बने, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया.  ढोल और बैंड की थाप पर कदम से कदम मिलाकर चलते स्वयंसेवक पूरे शहर में राष्ट्रभक्ति का संदेश दे रहे थे.

राष्ट्रीय चिंतन को अपनाकर होगी सामाजिक एकता 

रैली की शुरुआत शहर के मलकेश्वर मठ से हुई, जहां प्रमुख अतिथियों ने भारत माता की तस्वीर के सामने पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्य अतिथि ईश्वर नाथ महाराज, राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रसारक निम्बाराम और जिला संघचालक श्याम सुंदर ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि राष्ट्रीय चिंतन को अपनाकर हम समाज में एकता का माहौल बना सकते हैं और इसकी शुरुआत हम अपने घर से ही कर सकते हैं.

पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

रैली शहर के सूरजपोल, सदर बाजार, तिलक द्वार, अस्पताल चौराहा, राजेन्द्र नगर, बाईपास रोड और रोडवेज डिपो जैसे प्रमुख मार्ग से होते हुए पुनः मलकेश्वर मठ पहुंचकर समाप्त हुई. रैली के दौरान शहरवासियों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा करके स्वयंसेवकों का स्वागत किया. व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने रैली में भाग ले रहे स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया और उनका समर्थन किया.

राष्ट्रीय एकता और समाजसेवा के प्रति बढ़ रही है जन जागरूकता
इस आयोजन की खास बात यह रही कि इस रैली में हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए, जो दर्शाता है कि राष्ट्रीय एकता और समाज सेवा के प्रति जन जागरूकता बढ़ रही है. यह आयोजन सामाजिक एकता का प्रभावी संदेश देने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम रहा.

homerajasthan

‘तेरा वैभव अमर रहे मां……’ , मकर संक्रांति पर RSS का भव्य पंथ संचलन

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन