Religion

तांत्रिक ने इंस्टाग्राम पर महिला से बढ़ाई पहचान, फिर जा पहुंचा उसके घर और…

Last Updated:

Jalore News : जालोर में एक ठग सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक महिला से जान पहचान बढ़ाकर बड़ा कांड कर गया. यह ठग महिला से जान पहचान होने के महज 2 दिन के भीतर उसके घर जा पहुंचा. बाद में कमरा बंद कर एक…और पढ़ें

रेवाशंकर रावल.

जालोर. सोशल मीडिया पर तंत्र-मंत्र को लेकर आजकल कई ठग सक्रिय हैं. वे अक्सर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने बारे में बढ़ा चढ़ाकर दावे करते हैं. फिर शिकार को फंसाकर उसे हलाल कर डालते हैं. सरकार, बैंक और पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय साइबर से लेकर अन्य ठगों के बारे में जागरुक करती रहती है. लेकिन इसके बावजूद लोग उन्हें अनदेखा कर बैठे बिठाए मुसीबत मोल ले लेते हैं. बाद में जब फटका लगता है तो पुलिस के पास दौड़ते हैं.

जालोर जिले की एक महिला भी ऐसे ही ठग तांत्रिक के झांसे में आ गई. महिला की तांत्रिक से जान पहचान सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर हुई थी. महज दो ही दिन में तांत्रिक महिला के घर में एंट्री कर गया. बाद में बड़ा कांड करके फरार हो गया. वह महिला के 12 तोले के साने के जेवर लेकर भाग छूटा. महिला को जब ठगी को पता चला तो उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्परता बरतते हुए ठग और उसकी टोली को गिरफ्तार कर लिया.

महिला की इंस्टाग्राम पर हुई थी तांत्रिक से मुलाकात
पुलिस के अनुसार तंत्र विद्या के जरिये ठगी की यह वारदात जालोर जिले के उम्मेदाबाद चौकी इलाके में सामने आई है. यहां की एक महिला की दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक तांत्रिक से जान पहचान हुई. महिला ने उसे अपनी परेशानियां बताई तो ठग तांत्रिक ने भी अपना पासा फेंक दिया. उसने कहा कि तुम्हारे घर में ग्रह दोष है. इसका समाधान चाहती हो तो एक काम करना होगा. महिला ने इसके लिए हामी भर दी.

पांच गहनों को लाल पोटली में बंदकर देवस्थान पर रख दो
ठग तांत्रिक ने कहा कि तुमने अपने शरीर पर जो गहने पहन रखे हैं उनमें से पांच को उतारकर एक लाल पोटली में बांध दो. फिर उस पोटली को घर में बनाए हुए देवस्थान पर रख दो. बाकी चीजें मैं कल में घर आकर बताउंगा. तांत्रिक महिला से एड्रेस लेकर शनिवार को कार से अपनी टोली के साथ महिला के घर पहुंच गया. उसने अपने तीन साथियों को महिला के घर से करीब एक किलोमीटर दूर कार में ही छोड़ दिया. उसके बाद एक साथी को लेकर ऑटो से महिला के घर पहुंच गया.

तांत्रिक ने कमरा बंदकर असली गहने नकली से बदल दिए
वहां महिला ने बेझिझक उसे एंट्री दे दी. उसके बाद तांत्रिक ने महिला से कहा कि पूरा घर दिखाओ. लाल पोटली कहां रखी है वह बताओ. तांत्रिक के झांसे में आई महिला वैसा ही करती गई जैसा उसने बताता रहा. आखिरकार वह उस कमरे में पहुंचा जहां गहनों की पोटली रखी हुई थी. उसके बाद उसने महिला को कमरे बाहर निकालते बोला मुझे थोड़ा ध्यान करना पड़ेगा. तुम बाहर इंतजार करो. यह कहकर तांत्रिक ने कमरा बंद कर लिया. तांत्रिक ने कमरे में देवस्थान पर रखी पोटली में से असली गहनों को नकली गहनों से बदल दिया. फिर असली गहने लेकर बाहर आ गया.

तांत्रिक बोला पोटली को अगले दिन खोलना
बाहर आकर उसने कहा कि दोष दूर कर दिया है. पोटली को अगले एक दिन तक खोलना मत. यह कहकर वह अपने साथी को लेकर वहां से चला गया. फिर दूर खड़े अपने साथियों के साथ कार से फरार हो गया. इस बीच महिला को तांत्रिक पर कुछ शक हुआ तो उसने लाल पोटली खोलकर देखी. देखते ही उसका माथा ठनक गया. उसने तत्काल पुलिस को सूचित किया.

पुलिस ने ठगों को भारतमाला रोड से पकड़ लिया
इस पर सक्रिय हुई पुलिस ने महज चार घंटे की भागदौड़ के बाद तांत्रिक और उसके दो साथियों को भारतमाला रोड पर कार से भागते हुए धरदबोचा. उनसे पोटली से चुराए गए गहने बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही. वहीं उनके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. बिशनगढ़ थानाधिकारी पन्नालाल पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Vindhyavasini Mata
Religion

माँ विंध्यवासिनी मंदिर (मंदिर), विंध्याचल धाम मिर्जापुर

माँ विंध्यवासिनी मंदिर (मंदिर), विंध्याचल धाम मिर्जापुर विन्ध्यवासिनी धाम, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विन्ध्याचल नगर में गंगा के
Patan Devi Mandir, Patna: A Divine Abode of Shakti
Religion

Patan Devi Mandir, Patna: A Divine Abode of Shakti

परिचय भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर में मंदिरों का विशेष स्थान है। बिहार राज्य की राजधानी पटना में स्थित