नई दिल्ली. बेल्जियम की फेडरल पब्लिक सर्विस ऑफ जस्टिस ने सोमवार को कन्फर्म किया कि भारत ने भगोड़े मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए आवेदन किया है. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13,000 करोड़ रुपए के लोन ‘धोखाधड़ी’ मामले में आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है.
बेल्जियम के फेडरल सर्विस ने कहा, “मेहुल चोकसी को शनिवार, 12 अप्रैल, 2025 को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें आगे की न्यायिक कार्यवाही के मद्देनजर हिरासत में रखा गया है. उनके कानूनी सलाहकार तक पहुंच सुनिश्चित की गई है. फेडरल सर्विस पुष्टि कर सकती है कि भारतीय अधिकारियों ने चोकसी के लिए प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है.”
भगोड़े व्यापारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ अपील करने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच, भारतीय सरकारी सूत्रों ने सोमवार को संकेत दिया कि भारतीय जांच एजेंसियों की टीम अगले सप्ताह होने वाली जमानत सुनवाई से पहले बेल्जियम का दौरा करेगी. अधिकारियों के अनुसार, चोकसी की जमानत याचिका की सुनवाई अगले सप्ताह एक स्थानीय अदालत में होगी.