ढाई गुना बढ़ा अडाणी ग्रुप की इस कंपनी मुनाफा, डेढ़ करोड़ टन से ज्यादा माल बेचा

Last Updated:
Ambuja Cement Q3 Result: अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (ACL) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में बढ़कर 2,620.09 करोड़ रुपये हो गया.

फाइल फोटो
Ambuja Cement Q3 Result: अडाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए. खास बात है कि कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर 2,620.09 करोड़ रुपये हो गया. अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (ACL) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,090.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान एकीकृत परिचालन आय 8,415.31 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 8,052.42 करोड़ रुपये थी.
तिमाही के दौरान देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट विनिर्माता कंपनी की समेकित बिक्री मात्रा 1.65 करोड़ टन रही. अंबुजा सीमेंट ने कहा कि यह किसी एक तिमाही में अब तक की सर्वाधिक सीमेंट बिक्री है.
ये भी पढ़ें- बजट-2024 में बदल गए टैक्स के ये 3 नियम, क्या इस बार टैक्सपैयर्स को मिलेगी राहत?
कई कंपनियों का अधिग्रहण
कंपनी के चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के एकीकृत वित्तीय परिणामों की तुलना करना संभव नहीं है क्योंकि अंबुजा सीमेंट ने कुछ नई कंपनियों का अधिग्रहण किया है. अंबुजा सीमेंट लि. की अनुषंगी कंपनी एसीसी ने एशियन कंक्रीट एंड सीमेंट लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया. अंबुजा सीमेंट लि. के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक (सीईओ) अजय कपूर ने कहा कि कंपनी नये क्षेत्रों में काम कर रही है, जिसमें उसका मुख्य रूप से ध्यान नवाचार, डिजिटलीकरण और ग्राहक संतुष्टि पर केंद्रित है. कपूर ने कहा कि कंपनी ने कुछ महत्वपूर्ण अधिग्रहण किए हैं, जिनकी वजह से उसकी उत्पादन क्षमता और बाजार में उपस्थिति दोनों ही बढ़ी हैं.
इससे अडाणी विल्मर (Adani Wilmar) ने अपने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए थे. इस तिमाही में कंपनी ने 105 फीसदी की उछाल के साथ 411 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है. अडाणी विल्मर ने बताया कि कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के बावजूद कंपनी ने इस तिमाही में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ हासिल की है. Q3 FY25 में कंपनी का ऑपरेटिंग EBITDA 792 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल राजस्व 16,859 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 31 फीसदी अधिक है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 29, 2025, 20:03 IST
