डेयरी मेले में पशुपालक की 3 गायों ने जीता पुरस्कार, चौंका देगा अनोखा रिकॉर्ड

Last Updated:
Karnal News: करनाल में एक पशुपालक सुनील मेहला की 3 गायों ने पुरस्कार जीता इसमें रेड रिबन वाली गाय ने 87.7 लीटर दूध देकर पहला स्थान हासिल किया, जो कि एशियाई रिकॉर्ड हो सकता है. ब्लू रिबन से सजी गाय ने 70 लीटर स…और पढ़ें

करनाल मेले में पुरस्कारों का ऐलान हुआ है.
हाइलाइट्स
- सुनील मेहला की 3 गायों ने डेयरी मेले में पुरस्कार जीते.
- रेड रिबन वाली गाय ने 87.7 लीटर दूध देकर पहला स्थान पाया.
- ब्लू और ग्रीन रिबन वाली गायों ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान पाया.
करनाल. पशु डेयरी मेले में झंझाड़ी गांव के पशुपालक सुनील मेहला की गायों ने धूम मचा दी है. उनकी तीन गायों ने दूध उत्पादन प्रतियोगिता में क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. सुनील की HF क्रॉस ब्रीड गायों ने यह उपलब्धि हासिल कर सभी को अचंभित कर दिया है. सुनील, जो एक अनुभवी पशुपालक हैं, के पास 150 से ज़्यादा गायें हैं. इस मेले में, जहाँ विभिन्न जिलों और राज्यों से पशुओं ने हिस्सा लिया, वहाँ सुनील की गायों ने अपना परचम लहराया. डायरेक्टर, NDRI धीर सिंह ने कहा कि मुझे इस बात की तो जानकारी नहीं कि एशिया का रिकॉर्ड बना है या नहीं पर हां; एशिया के रिकॉर्ड जैसा ही है.
प्रतियोगिता में सुनील की रेड रिबन वाली गाय ने 87.7 लीटर दूध देकर पहला स्थान हासिल किया, जो कि एशियाई रिकॉर्ड हो सकता है. NDRI के डायरेक्टर ने इस संभावना जताई है. वहीं ब्लू रिबन से सुसज्जित उनकी दूसरी गाय ने 70 लीटर से ज़्यादा दूध देकर दूसरा और ग्रीन रिबन वाली तीसरी गाय ने 68 लीटर से ज़्यादा दूध देकर तीसरा स्थान हासिल किया. सुनील मेहला अपनी गायों की देखभाल बखूबी करते हैं और यही वजह है कि उनकी गायें इससे पहले भी कई दूध प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. सुनील और उनकी गायों की कामयाबी वाकई प्रेरणादायक है. राष्ट्रीय डेयरी मेला सह एग्रो एक्सपो 2025 का आयोजन राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल में किया गया. यहां देशभर से पशुपालक अपने-अपने पशुओं के साथ पहुंचे और उन्होंने यहां कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: Mathura News: हरियाणा से वृंदावन आई नर्स ने रचाई अनोखी शादी, सुंदर दूल्हे को देखने टूट पड़े लोग
ये भी पढ़ें: 1 लड़की के साथ 5 लड़के.., रेस्टोरेंट में पुलिस ने मारा छापा, नजारा देखकर उड़े होश
पशुपालक का दावा एशिया रिकॉर्ड बन गया, तीनोंं पुरस्कार किए अपने नाम
पशु डेयरी मेले में झंझाड़ी गांव के पशुपालक सुनील मेहला ने बताया कि मेरी गाय ने एशिया में रिकॉर्ड बनाते हुए 87.7 लीटर दूध दिया है. उन्होंने दावा किया HF क्रॉस ब्रीड गायों के बीच हुई दूध उत्पादन प्रतियोगिता में उनकी तीन गायों ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. सुनील की HF क्रॉस ब्रीड गायों ने यह उपलब्धि हासिल कर सभी को अचंभित कर दिया है. सुनील मेहला अपनी गायों की देखभाल बखूबी करते हैं और यही वजह है कि उनकी गायें इससे पहले भी कई दूध प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. सुनील और उनकी गायों की कामयाबी वाकई प्रेरणादायक है.
Karnal,Karnal,Haryana
March 02, 2025, 00:06 IST
