January 29, 2026
Trending

डिस्को में डांस कर रही थी लड़की, तभी खुलेआम वीडियो बनाने लगे अंकल!

  • October 7, 2025
  • 0

Last Updated:October 07, 2025, 09:56 IST इंस्टाग्राम यूजर स्वेक्षा मिश्रा एक कंटेंट क्रिएटर हैं. उनके 60 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो गोरखपुर की रहने वाली हैं और

डिस्को में डांस कर रही थी लड़की, तभी खुलेआम वीडियो बनाने लगे अंकल!

Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर स्वेक्षा मिश्रा एक कंटेंट क्रिएटर हैं. उनके 60 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो गोरखपुर की रहने वाली हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. जून में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें कुछ ऐसा नजर आया कि उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया.

डिस्को में डांस कर रही थी लड़की, तभी खुलेआम वीडियो बनाने लगे अंकल!शख्स बिना इजाजत लड़की का वीडियो बनाने लगा. (फोटो: Instagram/swekshamishra_)

हम 21वीं सदी में हैं, शिक्षा बेहतर हो गई, हमारे आसपास का माहौल भी बेहतर हो गया, पुरुष और औरत में कोई फर्क नहीं रह गया, दोनों एक दूसरे से कंधों से कंधा मिलकर चल रहे हैं. मगर आज भी कुछ लोग औरतों को सिर्फ उनकी सुंदरता के आधार पर मापते हैं, उन्हें प्रताड़ित करते हैं और उन्हें जिंदगी जीते नहीं देख सकते. ऐसा ही कुछ एक लड़की के साथ हाल ही में एक डिस्को में हुआ जहां वो अपने जानने वालों के साथ एंजॉय कर रही थी, नाच-गा रही थी. तभी एक अंकल खुलेआम उसका वीडियो बनाने लगे. वो शख्स यहीं नहीं रुका, वो ऐसे-ऐसे इशारे करने लगा कि उसे देखकर हर कोई चौंक गया.

Yashoraj IT Solutions

इंस्टाग्राम यूजर स्वेक्षा मिश्रा एक कंटेंट क्रिएटर हैं. उनके 60 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो गोरखपुर की रहने वाली हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. जून में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें कुछ ऐसा नजर आया कि उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया. इस वीडियो में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति स्वेक्षा को छेड़ता नजर आ रहा है, जबरन उनका वीडियो बना रहा है और जब वो टोकती हैं तो वो गलत इशारे करने लगता है.

View this post on Instagram

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar