Trending

डिटर्जेंट पाउडर बेचने वाले से लेकर मास्टर साहब, ये हैं UP के सबसे अमीर शख्स

उत्तर प्रदेश अपनी सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक स्थलों के लिए जाना जाता है, अब भारत के सबसे तेजी से विकसित होते व्यावसायिक केंद्रों में से एक बन चुका है. यहां के उद्योगपतियों और स्टार्टअप फाउंडर्स ने अपनी मेहनत और लगन से अपार संपत्ति जमा की है. उत्तर प्रदेश (यूपी) के सबसे अमीर लोगों की सूची समय-समय पर बदलती रहती है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट (Hurun India Rich List) या फोर्ब्स के आंकड़ों के मुताबिक मुरलीधर ज्ञानचंदानी यूपी के सबसे अमीर शख्स हैं.

साल 2020 में यूपी में सिर्फ 9 अरबपति थे, जो 2024 तक बढ़कर 36 हो गए. नोएडा, कानपुर, आगरा और लखनऊ जैसे शहरों से सबसे ज्यादा अमीर निकले हैं. साल 2024-2025 तक के उपलब्ध डेटा के मुताबिक 2025 तक के अनुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची कुछ इस इतरह है. ध्यान दें कि नेट वर्थ में उतार-चढ़ाव हो सकता है.

1. मुरलीधर ज्ञानचंदानी

नेट वर्थ: 14,000 करोड़ रुपये
उद्योग: RSPL ग्रुप (घड़ी डिटर्जेंट)
शहर: कानपुर
मुरलीधर ज्ञानचंदानी ने अपने भाई बिमल के साथ मिलकर RSPL ग्रुप की नींव रखी. साधारण सिंधी परिवार से आने वाले मुरलीधर ने अपने बिजनेस को FMCG सेक्टर में एक बड़ा नाम बना दिया. उनकी कंपनी का सबसे मशहूर उत्पाद ‘घड़ी डिटर्जेंट’ हर घर में मिलता है.

2. बिमल ज्ञानचंदानी

नेट वर्थ: 9,000 करोड़
उद्योग: RSPL ग्रुप
शहर: कानपुर
मुरलीधर के भाई और बिजनेस पार्टनर बिमल ज्ञानचंदानी RSPL ग्रुप की सफलता के मुख्य स्तंभों में से एक हैं. उन्होंने अपनी रणनीतियों से कंपनी को ऊंचाइयों तक पहुंचाया. दोनों भाई हर दिन नई उंचाईयों पर कंपनी को ले जा रहे हैं.

3. विजय शेखर शर्मा
नेट वर्थ:
8,000 करोड़
उद्योग: फिनटेक (पेटीएम)
शहर: अलीगढ़
छोटे शहर अलीगढ़ से निकले विजय शेखर शर्मा ने डिजिटल पेमेंट्स को भारत में लोकप्रिय बनाया. पेटीएम की सफलता ने उन्हें सबसे युवा अरबपतियों में शुमार कर दिया. हालांकि हाल के दिनों में रिजर्व बैंक की पावंदी के बाद उनके बिजने में भारी गिरावट आई है.

4. दिनेश चंद्र अग्रवाल
नेट वर्थ:
5,400 करोड़
उद्योग: ई-कॉमर्सन
शहर: नोएडा
दिनेश चंद्र अग्रवाल ने इंडियामार्ट की स्थापना की, जो आज B2B मार्केटप्लेस में काफी आगे है. उनके प्लेटफॉर्म ने छोटे और मध्यम व्यवसायों को डिजिटल युग में पांव जमाने में मदद की.

5. सचिन अग्रवाल
नेट वर्थ: 4,800 करोड़
उद्योग: फिनटेक (पॉलिसीबाजार)
शहर: नोएडा
सचिन अग्रवाल ने पॉलिसीबाजार के सह-संस्थापक के रूप में भारत में ऑनलाइन इंश्योरेंस इंडस्ट्री को नया आयाम दिया. उनकी कंपनी अब लाखों लोगों को सुविधाजनक बीमा योजनाएं उपलब्ध कराती है.

6. अलख पांडेय
नेट वर्थ:
4,500 करोड़
उद्योग: एडटेक (फिजिक्सवाला)
शहर: प्रयागराज (अब नोएडा में आधारित)
यूट्यूब से अपनी पढ़ाने की यात्रा शुरू करने वाले अलख पांडेय ने फिजिक्सवाला को एक एडटेक यूनिकॉर्न बना दिया. उनकी सफलता नई पीढ़ी के स्टार्टअप्स के लिए प्रेरणा बनी हुई है. हाल के दिनों में उनकी कंपनी ने कई कंपनियों का अधिग्रहण किया है.

7. प्रदीप कुमार जैन
नेट वर्थ:
4,400 करोड़
उद्योग: रियल एस्टेट (पीएनसी इंफ्राटेक)
शहर: आगरा
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अग्रणी पीएनसी इंफ्राटेक के प्रमुख प्रदीप कुमार जैन ने सड़कों, पुलों और अन्य निर्माण परियोजनाओं में बड़ा योगदान दिया है.

8. चक्रेश कुमार जैन
नेट वर्थ: 4,400 करोड़

उद्योग: रियल एस्टेट (पीएनसी इंफ्राटेक)
शहर: आगरा
पीएनसी इंफ्राटेक के सह-प्रमुख चक्रेश जैन ने अपने भाई प्रदीप के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

9. नवीन कुमार जैन
नेट वर्थ:
4,400 करोड़
उद्योग: रियल एस्टेट (पीएनसी इंफ्राटेक)
शहर: आगरा
जैन परिवार के तीसरे सदस्य नवीन कुमार भी इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में सक्रिय हैं और कंपनी को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं.

10. यशोवर्धन अग्रवाल
नेट वर्थ: 4,000 करोड़
उद्योग: फूड एंड बेवरेजेस (प्रियागोल्ड बिस्किट)
शहर: नोएडाकहानी: प्रियागोल्ड बिस्किट को भारत के घर-घर तक पहुंचाने वाले यशोवर्धन अग्रवाल का फूड इंडस्ट्री में बड़ा नाम है.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन