ठंड में यहां मिलने वाली गजक जरूर खाते हैं लोग…मिलेगी ढेरों वैरायटी

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Famous Gajak Shop in Ghaziabad: ठंड में खाने के लिए गजक मिल जाए तो दिल खुश हो जाता है. अगर आप सस्ते में गजक खरीदना चाहते हैं यूपी की इस मार्केट में जा सकते हैं.

गाजियाबाद फेमस गजक
Famous Gajak Shop in Ghaziabad: सर्दी का मौसम हो और गजक की बात न हो तो कुछ अधूरा-सा लगता है. अगर आप भी गजक के शौकीन हैं और बढ़िया क्वालिटी वाली गजक खानी है तो आपको यूपी की इस मार्केट में जाना होगा. नवयुग मार्केट जो की एक होलसेल मार्केट है. उसी के पास मुरैना चौराहे के बगल में सर्दी की मिठाइयों की दुकानें लगती हैं.
आपको लंबी गजक, गोल गजक, गुड़ के सेव, गोंद के लड्डू, मूंगफली, लैया के लड्डू, तिल के लड्डू समेत बहुत कुछ यहां पर मिल जाएगा.
यहां मिलती है सबसे बेस्ट गजक
मार्केट के दुकानदारों से बताया कि यहां सीजन के हिसाब से मिठाई मिलती है. यानी ठंड में अलग औरल गर्मी में अलग. गजक और तिल के लड्डू ठंड में इस मार्केट में खूब बिकते हैं. हर एक चीज का स्वाद ऐसा होता है कि खाते ही लोग खुश हो जाते हैं. फिर बार-बार आते हैं.
इसे भी पढ़ें – यहां मिलने वाला हलवा देता है हर मिठाई को टक्कर, ड्राई फ्रूट्स लदालद-स्वाद जबरदस्त, कीमत भी कम
क्वालिटी से नहीं होती कोई शिकायत
इस मार्केट में खरीदारी कर रहे ग्राहक वाजिद सिंह से लोकल 18 ने बात की. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि वो सालों से यहां से गजक ले जा रहे हैं और आज तक क्वालिटी से कोई शिकायत नहीं रही है.
कीमत भी बहुत कम
360 रुपये किलो से लेकर 1200 रुपये किलो तक गजक आपको यहां मिल जाएगी. कम कीमत और बेस्ट क्वालिटी के लिए आप भी यहां आ सकते हैं.
Ghaziabad,Uttar Pradesh
January 24, 2025, 13:17 IST
