ट्रेन के AC कोच में चढ़े पति-पत्नी, रात होते ही दूर लेट गई बीवी, फिर जो हुआ…

Last Updated:
Ujjain Latest News: उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर एक महिला उतरी. उसके साथ उसका पति और बेटी थी. महिला सीधे जीआरपी के पास पहुंची और फिर जो हुआ जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. आइए जानते अहिं पूरा मामला.

पीड़ित महिला की तस्वीर.
उज्जैन. शिप्रा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22912) में धनबाद से पति-पत्नी और उनकी छोटी सी बच्ची ट्रेन के एसी कोच में चढ़े. पूरा पतिवआर खुशी-खुशी उज्जैन के महाकाल दर्शन के लिए जा रहे थे. रात होते ही पत्नी पति से दूर जाकर सो गई. अचानक पति की रात को आंख खुलि तो उसने सुना कि उसकी पत्नी जोर से चिल्ला रही है. जब वह उसके पास गया, तो नजारा देख उसके होश उड़ गए. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
उज्जैन रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां रांची से महाकाल दर्शन के लिए आ रही एक महिला से ट्रेन के एसी कोच में अटेंडर ने अश्लील हरकत कर दी. महिला के विरोध करने पर कोच में यात्रियों ने पहले ही आरोपी की पिटाई कर दी और उज्जैन स्टेशन पहुंचने पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी उसे जमकर पीटा. इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
खाटू श्याम मंदिर का युवक ने बताया काला सच, बोला- ‘यहां महिलाओं के साथ…’, जान नहीं होगा यकीन
महिला अपने पति और बच्ची के साथ शिप्रा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22912) में सफर कर रही थी. धनबाद स्टेशन से उसने थर्ड एसी कोच में प्रवेश किया. क्योंकि उसका कन्फर्म टिकट नहीं था. महिला के अनुसार, कोच अटेंडेंट सादिक पठान (निवासी बेरसिया, भोपाल) ने टिकट कन्फर्म कराने का भरोसा दिया और उसे अपनी अटेंडर वाली सीट पर बैठने के लिए कहा. रात में महिला को नींद आ गई, लेकिन सुबह करीब 5 बजे जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर उसकी नींद खुली, तो सादिक ने उस पर गलत इरादे से हाथ डाल रहा था.
महिला ने विरोध किया और पति को सूचना दी, जिसके बाद कोच में मौजूद अन्य यात्रियों ने अटेंडर की पिटाई कर दी. ट्रेन के उज्जैन पहुंचते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी आरोपी को घेर लिया और उसकी जमकर धुनाई की. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में पकड़कर चरक अस्पताल में भर्ती कराया और फिर जीआरपी थाने ले गई.
महिला ने बताया कि धनबाद से उज्जैन जाने वाली ट्रेन में एक कोच अटेंडेंट था, उसने मेरे साथ बदतमीजी की. उसने मेरे साथ गलत काम करने की कोशिश की थी. लड़का मुसलमान था और उसने मेरा हाथ पकड़ा और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा. जिसके बाद मैंने उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतरकर जीआरपी से शिकायत की. बजरंग दल के जिला संयोजक ऋषभ कुशवाह समेत कई कार्यकर्ता थाने पहुंचे और महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने बताया कि घटना यूपी के क्षेत्र में हुई है, इसलिए जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला संबंधित स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा.
Ujjain,Ujjain,Madhya Pradesh
March 09, 2025, 00:04 IST
