ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले Poco F7 Ultra, F7 Pro का डिजाइन हुआ लीक, जानें कब होंगे लॉन्च?

टिप्सटर पारस गुग्लानी ने X पर एक पोस्ट में Poco F7 Ultra और Poco F7 Pro के रेंडर्स शेयर किए हैं। अल्ट्रा मॉडल के रेंडर से पता चलता है कि यह पीले और काले कलर के ऑप्शन में आएगा। दूसरी ओर, Pro मॉडल में हल्के नीले और सिल्वर रंग शामिल हैं। दोनों डिवाइस में आगे की तरफ एक फ्लैट डिस्प्ले डिजाइन और पीछे की तरफ टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर एक सर्कुलर कैमरा आइलैंड मौजूद है, जिसके राइट साइड में पिल-शेप LED फ्लैश यूनिट को हॉरिजॉन्टली प्लेस किया गया है।
कैमरा मॉड्यूल में तीन कैमरा शामिल हैं। डिवाइसेज का डिजाइन Redmi K80 और Redmi K80 Pro के समान लगता है, जिन्हें पिछले साल नवंबर में चीन में पेश किया गया था।
हालिया रिपोर्ट्स का इशारा है Poco F7 सीरीज में तीन मॉडल Poco F7 Ultra, Poco F7 Pro और Poco F7 शामिल होंगे। Pro और Ultra के 27 मार्च को लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि F7 इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है।
यदि Poco F7 Ultra को Redmi K80 Pro के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया जाता है, तो हम इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच OLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद करते हैं। वहीं, अफवाह है कि Redmi K80 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच OLED फ्लैट डिस्प्ले और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6550mAh बैटरी शामिल है।
