ट्रंप से पहले इस्लामिक मुल्क के दौरे पर जाएंगे PM, IMEEC कॉरिडोर पर होगी बात!

Last Updated:
PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते सऊदी अरब के दौरे पर जा रहे हैं. तीसरे कार्यकाल का ये पहला दौरा है. अपने दौरे के दौरान वे सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से जेद्दाह में म…और पढ़ें

अगले हफ्ते सऊदी अरब के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी.
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी अगले हफ्ते सऊदी अरब दौरे पर जाएंगे.
- मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस ऊर्जा और IMEEC पर चर्चा करेंगे.
- भारत-सऊदी व्यापार और निवेश पर भी जोर दिया जाएगा.
PM Modi Saudi Arabia Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मध्य मई में इस्लामिक मुल्क सऊदी अरब के दौरे पर जाने वाले हैं. यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मई में प्रस्तावित सऊदी यात्रा से पहले हो रही है, जो उनके दूसरे कार्यकाल में पहली विदेश यात्रा होगी. उनके दौरे से 1 महीना पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे इस देश के दौरे पर जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री का दौरा अगले हफ्ते से शुरू होगा. यह उनकी तीसरी कार्यकाल में सऊदी अरब की पहली यात्रा है. इससे पहले वह 2016 और 2019 में सऊदी अरब जा चुके हैं. सूत्रों के अनुसार, 22-23 अप्रैल को होने वाली इस यात्रा के दौरान व्यापार, निवेश, ऊर्जा सहयोग, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर (आईएमईईसी) और रक्षा साझेदारी जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. जेद्दा में उनकी मुलाकात सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से होगी.
ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत सऊदी
भारत और सऊदी अरब के बीच रिश्ते ऊर्जा सुरक्षा के लिए अहम हैं. सऊदी अरब 2023-24 में भारत का तीसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल और पेट्रोलियम उत्पादों का स्रोत था. इस दौरान भारत ने सऊदी अरब से 33.35 मिलियन टन कच्चा तेल आयात किया, जो भारत के कुल कच्चे तेल आयात का 14.3% था. सऊदी अरब भारत को एलपीजी गैस निर्यात करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश है. यह भारत के कुल एलपीजी आयात का 18.2% हिस्सा पूरा करता है. दोनों देशों के बीच ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए सऊदी अरब के साथ बेहतर सौदों पर बात करेगा.
पांचवां बड़ा व्यापारिक साझेदार
दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ाने पर भी चर्चा होगी. भारत सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, जबकि सऊदी अरब भारत का पांचवां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार 42.98 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा, जिसमें भारत का निर्यात 11.56 बिलियन डॉलर और आयात 31.42 बिलियन डॉलर था. भारतीय निवेश सऊदी अरब में हाल के वर्षों में बढ़कर अगस्त 2023 तक करीब 3 बिलियन डॉलर हो गया है, वहीं सऊदी अरब का भारत में निवेश लगभग 10 बिलियन डॉलर है. इस यात्रा में निवेश को और बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.
डिफेंस पर भी चल रही बात
रक्षा साझेदारी भी एक नया क्षेत्र है, जिसमें हाल के वर्षों में मजबूती आई है. फरवरी 2024 में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रियाद में वर्ल्ड डिफेंस शो के लिए सऊदी अरब का दौरा किया था, जो 12 साल में रक्षा क्षेत्र में पहली मंत्रिस्तरीय यात्रा थी. दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए 2019 में स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. इस यात्रा से भारत-सऊदी संबंधों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है.
