टोल प्लाजा पर चल नकली पर्ची का 'खेल', ठगी से बचने के लिए करें बस एक ये काम

Last Updated:
लखनऊ एसटीएफ ने मिर्जापुर के अतरौला टोल प्लाजा पर छापेमारी कर 120 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश किया. 200 टोल प्लाजा में टैक्स कलेक्शन में गड़बड़ी पाई गई .4 कर्मचारी गिरफ्तार.

मिर्जापुर टोल प्लाजा पर बिना फास्टैग की गाड़ियों को नकली पर्ची देने का मामला सामने आया है.
नई दिल्ली. भारत में जैसे जैसे हाइवे और एक्सप्रेसवेज की संख्या बढ़ रही है उनके साथ ही बढ़ रहे हैं टोल प्लाजा. ये टोल प्लाजा अक्सर चर्चा का विषय भी बने रहते हैं. एक बार फिर टोल प्लाजा से जुड़ी नई खबर सामने आई है. लखनऊ एसटीएफ ने हाल ही में मिर्जापुर के अतरौला टोल प्लाजा पर छापेमारी की और टोल कलेक्शन में बड़ी गड़बड़ी का पर्दाफाश किया. वर्तमान में देश में 1000 के करीब टोल प्लाजा सक्रिय हैं जिनमें एक बड़ी संख्या ऐसे टोल प्लाजा की है जहां टैक्स कलेक्शन में धांधली की जा रही है.
यूपी पुलिस की एसटीएफ ने 200 टोल प्लाजा में टैक्स कलेक्शन में बड़ी गड़बड़ी पाई है. अतरौला टोल प्लाजा से यूपी पुलिस ने 4 कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के मुताबिक मिर्जापुर में 120 करोड़ रुपये का घोटाला टोल कलेक्शन के नाम पर किया गया है.
नकली पर्ची और सॉफ्टवेयर
टोल प्लाजा पर बिना फास्टैग वाली गाड़ियों से दुगना टैक्स वसूलने के लिए नकली पर्ची दी जा रही है. इसके अलावा टैक्स कलेक्शन के लिए गलत सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करीब 42 टोल प्लाजा पर किया जा रहा है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा मैनपावर को लेकर भी धांधली सामने आई है. कागज पर जो मैन पावर टोल प्लाजा के लिए दिखाई जा रही है उसमें से सिर्फ 20 से 30 फीसदी मैन पावर का इस्तेमाल टोल प्लाजा पर किया जा रहा है.
ऐसे बचें फ्रॉड से
इन सब के बीच अगर आप फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो अपनी गाड़ी की विंडशील्ड पर हमेशा फास्टैग लगाकर रखें. फास्टैग न होने की सूरत में आपसे दुगना टैक्स कलेक्ट किया जाएगा और आपके साथ फ्रॉड होने की संभावना बढ़ जाएगी. पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि जिन गाड़ियों में फास्टैग नहीं था उन्हीं को नकली पर्ची दी जा रही थी.
New Delhi,Delhi
January 25, 2025, 12:07 IST
