टॉप पर टीम इंडिया, अब वर्ल्ड चैंपियन से टक्कर, कब खेला जाएगा सेमीफाइनल

Last Updated:
भारत के न्यूजीलैंड पर जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए. टीम इंडिया की सेमीफाइनल में टक्कर मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगी वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड आमने …और पढ़ें

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत तय की.
हाइलाइट्स
- भारत 4 मार्च के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगा
- चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में होगा
- टीम इंडिया लगातार तीसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल खेलने उतरेगी
नई दिल्ली. भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मैच खत्म हो गए. टीम इंडिया ने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. टीम इंडिया की जीत के बाद ये भी तय हो गया कि सेमीफाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. दोनों टीमें 4 मार्च को दुबई में टकराएंगी वहीं दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा. 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था. दोनों ग्रुप से टॉप पर रहने वाली 2 टीमों को सेमीफाइनल का टिकट मिला है.
भारत ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रहते हुए ग्रुप में टेबल टॉप किया है. लगातार 3 मैच जीतकर भारत 6 अंकों के साथ पहले नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में कदम रखा है. वहीं कीवी टीम ने इस ग्रुप से दूसरे नंबर पर रहते हुए अंतिम 4 का टिकट कटाया है. न्यूजीलैंड की टीम ने 3 में से 2 मैच जीते जबकि भारत के खिलाफ उसे हार मिली है. उसके 4 अंक हैं. ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका ने अपने तीनों मैच जीतकर टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. साउथ अफ्रीका के 3 मैचों से 5 अंक रहे जबकि ऑस्ट्रेलिया के 4 मैचों में 4 अंक रहे और वह दूसरे नंबर पर रहा.
कमर मटकाते हुए धनश्री वर्मा का बेडरूम से बवाल डांस, टच मी-टच मी गाने के बीच फैंस चहल को ढूंढने लगे
चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से खेले जाएंगे. दोनों सेमीफाइनल की लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोटर्स नेटवर्क और स्पोटर्स नेटवर्क 18 पर होगा वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉट स्टार पर देख सकेंगे. नयूजीलैंड के खिलाफ मैच में 9 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने चटकाए.यह चैंपियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड है.इससे पहले साल 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के स्पिनर्स ने केन्या के खिलाफ 8 विकेट लिए थे. भारतीय स्पिनर्स ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
खूंखार पहलवानों से नहीं, अंडरटेकर को इस मामूली चीज से लगता है डर… देखते ही भाग खड़े होते हैं डेडमैन
वरुण चक्रवर्ती 5 विकेट लेकर छाए
वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 42 रन देकर 5 विकेट लिए.यह किसी गेंदबाज का चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में दूसरा बेस्ट बॉलिंग फीगर है. इससे पहले साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के पेसर जोश हेजलवुड ने अपने डेब्यू चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में 52 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.
New Delhi,Delhi
March 02, 2025, 22:29 IST
