टॉपर्स की खुशी हुई दुगुनी! बालाघाट में 254 छात्रों को मिली स्कूटी

Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
मध्यप्रदेश सरकार ने 2022-23 में स्कूटी योजना शुरू की, जिसके तहत सरकारी स्कूलों में 12वीं के टॉपर एक छात्र और एक छात्रा को स्कूटी दी जाएगी. ई-स्कूटी और पेट्रोल स्कूटी के लिए राशि दो किस्तों में मिलेगी. इस योजना …और पढ़ें

स्कूटी
हाइलाइट्स
- मध्यप्रदेश सरकार ने 2022-23 में स्कूटी योजना शुरुआत की.
- ई-स्कूटी या पेट्रोल स्कूटी के लिए दो किस्तों में राशि मिलेगी.
- सरकार ने इस योजना के लिए 80 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं.
बालाघाट: एक साल से टॉपर्स स्कूटी और लैपटॉप का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होता दिख रहा है. 5 फरवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्कूटी देने के अपने वादे को लगभग पूरा कर दिया है. अभी स्कूलों के टॉप छात्र और छात्रा का डेटा जुटाया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही उनके खाते में इसके लिए पैसे भेजे जाएंगे. 2023-24 में 12वीं में टॉप करने वाले 7,900 छात्रों को स्कूटी मिलेगी, जबकि 75% से ज्यादा अंक लाने वाले 90,000 छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए राशि दी जाएगी.
बालाघाट जिले से 254 टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी. इसमें 117 छात्र और 137 छात्राएं है. जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय के अनुसार विद्यार्थियों को स्कूटी खरीदने के बाद बिल जमा करना होगा. सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए 1.20 लाख रुपए और पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार रुपए की राशि निर्धारित की है. बिल जमा करने के बाद यह राशि सीधे विद्यार्थियों के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी.
क्या है योजना ?
मध्यप्रदेश सरकार ने साल 2022-23 स्कूटी योजना की शुरूआत की थी. योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूल में कक्षा 12वीं टॉपर एक छात्र और छात्रा को स्कूटी दी जाएगी. इसमें ई-स्कूटी और पेट्रोल स्कूटी के लिए दो किस्तों में रकम दी जाएगी. इस योजना के लिए सरकार ने 80 करोड़ रुपए से ज्यादा रुपए खर्च किए है.
स्कूटी पाकर खुश हुए विद्यार्थी
लोकल18 की टीम ने स्कूटी पाने वाली बालाघाट के शासकीय स्कूल की छात्रा साक्षी चीले से बातचीत की. वह स्कूटी पाकर बहुत खुश है. उनका सपना था कि कॉलेज वह स्कूटी से जाए. ऐसे में उनका सपना पूरा हो गया. इस तरह की योजना से बच्चों का मनोबल बढ़ता है.
Balaghat,Madhya Pradesh
February 09, 2025, 23:03 IST
