टैरिफ थोपने की धमकी देने वाले ट्रंप के अपने देश में मार्केट की लगी लंका

Last Updated:
US Stock Market: अमेरिका के स्टॉक मार्केट में सोमवार को हाहाकार मच गया. खबर लिखे जाने तक सोमवार को अमेरिकी बाजार में डाउ जोंस इंडेक्स 516.49 पॉइंट (-1.23%) गिरा है, जबकि एसएंडपी500 (2.15%) टूटा और नैस्डैक (Nas…और पढ़ें

अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट
हाइलाइट्स
- अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई.
- ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान से ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ी.
- एनवीडिया समेत अमेरिकी टेक शेयरों में भारी गिरावट.
US Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को मामूली गिरावट देखने को मिली, लेकिन मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट की आशंका है. दरअसल, अमेरिकी शेयर बाजार 2025 में अपनी सबसे खराब गिरावट की ओर बढ़ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक सोमवार को अमेरिकी बाजार में डाउ जोंस इंडेक्स 516.49 पॉइंट (-1.23%) गिरा है, जबकि एसएंडपी500 (2.15%) टूटा और नैस्डैक (Nasdaq) 673 अंक (3.43%) लुढ़का है.
भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों पर अमेरिका रेसीप्रोकल टैरिफ लगाने की तैयारी में है. डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान से ट्रेड वॉर के बादल गहराते नजर आ रहे हैं. मैक्सिको, कनाडा और चीन पर लगाए गए इन टैरिफ का जवाब इन देशों ने भी टैरिफ लगाकर दिया है. इससे इन देशों के बीच टेंशन बढ़ गया है और ट्रेड वॉर की आशंका भी तेज हो गई है. इस टेंशन का असर अमेरिकी बाजार पर भी दिख रहा है और गिरावट दर्ज की जा रही है.
Tesla, Nvidia, Microsoft के शेयर्स बुरी तरह टूटे
अमेरिकी शेयर बाजार में गिरानट का असर टेक शेयरों में देखने को मिली. सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया (Nvidia) के शेयरों में 4.65 फीसदी गिरावट आई है. वहीं माइक्रोसॉफ्ट में 3.35% से गिरावट आई. टेस्ला 7 फीसदी गिरकर 5 नवंबर के बाद के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया.
चीन के शेयर बाजारों में गिरावट
चीन के शेयर बाजारों में गिरावट रही. हैंगसैंग करीब 1.88 फीसदी कमजोर हुआ और शंघाई कंपोजिट में 0.19 फीसदी मामूली गिरावट आई है. इसके अलावा भारत समेत एशिया के बाकी अहम बाजारों में गिरावट दिख रही है.
New Delhi,Delhi
March 10, 2025, 22:30 IST
