Trending

टिकटॉक से ट्रंप ने बैन क्यों हटाया, क्या जिनपिंग की वजह से झुके या कोई और वजह?

Last Updated:

Donald Trump China: डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया था कि वह तेजी से कदम उठाएंगे ताकि टिकटॉक को उस कानून से बचाया जा सके जो पिछले साल कांग्रेस द्वारा भारी बहुमत से पारित किया गया था और जिसपर राष्ट्रपति जो बाइडन ने स…और पढ़ें

टिकटॉक से ट्रंप ने बैन क्यों हटाया, क्या जिनपिंग की वजह से झुके या कोई और वजह?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग. (फाइल फोटो)

वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक पर से बैन हटाने के आदेश पर साइन कर दिए हैं. लेकिन अगर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ये सोच रहे हैं कि ऐसा उनकी वजह से मुमकिन हुआ है तो यह उनकी सबसे बड़ी भूल होगी. दरअसल, ट्रंप के इस कदम के पीछे चीन के साथ उनके संबंध नहीं, बल्कि कोई और जिम्मेदार. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति का पदभार संभालने के तुरंत बाद देश के नाम अपने पहले संबोधन में उन्होंने उनलोगों का जिक्र किया, जिसने उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया. तो चलिए जानते हैं कि ट्रंप ने टिकटॉक को लेकर अपनी स्पीच में क्या कहा:

ट्रंप ने आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि टिकटॉक के लिए मेरे दिल में एक खास जगह है जो पहले नहीं थी, लेकिन मैंने टिकटॉक पर जाकर युवा लोगों का समर्थन जीता.” उन्होंने इस ऐप को चुनाव में युवा वोट दिलाने का क्रेडिट दिया. टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून इसलिए पारित किया गया क्योंकि बाइडन सरकार को चिंता थी कि चीनी सरकार इस ऐप का उपयोग अमेरिकियों की जासूसी करने या डेटा कलेक्शन और कंटेंट में हेरफेर के माध्यम से अमेरिकी पब्लिक ओपिनियन को सीक्रेट तरीके से प्रभावित करने के लिए कर सकती है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वीडियो शेयर करने वाले प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक’ के ऑपरेशन को 75 दिन बढ़ाने संबंधी एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर सोमवार को साइन किए. अमेरिका में ‘टिकटॉक’ के 17 करोड़ यूजर्स हैं. ट्रंप की ओर से साइन किए गए आदेश में कहा गया, “मैं अटॉर्नी जनरल को निर्देश दे रहा हूं कि आज से 75 दिन की अवधि के लिए टिकटॉक पर प्रतिबंध को लागू करने के लिए कोई कदम न उठाए जाएं ताकि मेरे प्रशासन को उचित प्रस्ताव तैयार करने का अवसर मिले जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा हो साथ ही ऐसे मंच का संचालन अचानक बंद होने से रोका जा सके जिसका इस्तेमाल लाखों अमेरिकी करते हैं.”

अमेरिका में ‘टिकटॉक’ पर प्रतिबंध लगाने वाला संघीय कानून प्रभावी होने से कुछ घंटे पहले ऐप को 18 जनवरी को बंद किया गया था. 18 जनवरी की शाम को स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे टिकटॉक और कैपकट दोनों ऐप पर एक चेतावनी दिखाई दी जिसमें लिखा था, “टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला अमेरिकी कानून 19 जनवरी को प्रभावी होगा, हमें खेद है कि इसकी वजह से हमें अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. हम यथाशीघ्र अमेरिका में अपनी सेवा बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं. आपके समर्थन के लिए धन्यवाद. बने रहें.”

homeworld

टिकटॉक से ट्रंप ने बैन क्यों हटाया, क्या जिनपिंग की वजह से झुके या कोई और वजह?

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन