टशन में खड़ा था लड़का, पीछे से दुल्हनिया ने भरा बाहों में, देखकर लोग किलसे!

Last Updated:
ट्विटर पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये दूल्हा-दुल्हन हैं जो शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट कर…और पढ़ें

फोटोशूट का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो: Twitter/@khanboys07860)
आजकल शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन का प्री-वेडिंग फोटोशूट (Pre wedding photoshoot) होना काफी आम बात हो गई है. लोग खूबसूरत जगहों पर फोटोग्राफर्स संग जाते हैं और वहां पर सज-धजकर फोटोज खिंचवाते हैं. हाल ही में एक कपल के फोटोशूट का भी वीडियो वायरल हो रहा है. लोकेशन बहुत खूबसूरत है, पोज भी अच्छे लग रहे हैं. पर दोनों की जोड़ी लोगों को अच्छी नहीं लग रही. देसी भाषा में कहें तो जोड़ी देखकर लोग किलस जा रहे हैं, यानी जलने लग रहे हैं. यूं तो ये वीडियो प्री-वेडिंग फोटोशूट का वीडियो बताकर वायरल हो रहा है, पर मुमकिन है कि ये सिर्फ मॉडलिंग से जुड़ा वीडियो हो. इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इस वीडियो के साथ किए जा रहे दावे के सच होने की पुष्टि नहीं करता.
ट्विटर अकाउंट @khanboys07860 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये दूल्हा-दुल्हन हैं जो शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट करवा रहे हैं. वीडियो में कपल का फोटोशूट चल रहा है. इसके चर्चे इस वजह से हो रहे हैं क्योंकि लड़की तो बेहद खूबसूरत लग रही है, जिसपर लोगों की नजर टिक जा रही है. पर वहीं जब उनकी नजर लड़के पर जा रही है तो वो हैरान हो जा रहे हैं, क्योंकि लोगों को लड़की की तुलना में लड़का बदसूरत लग रहा है.
ब्याह के लिए नौकरी नहीं
बिचौलिया तगड़ा होना चाहिए pic.twitter.com/6RGumPn7Am— M.A.Khan (@khanboys07860) February 26, 2025
