Info Tech

टल गया खतरा? 300 फीट चौड़े एस्टरॉयड के धरती से टकराने की संभावना पर NASA की नई रिपोर्ट

एस्टरॉयड का खतरा पृथ्वी के चारों तरफ लगातार मंडरा रहा है। हाल ही में खोजे गए एक एस्टरॉयड ने नासा की रातों की नींद उड़ा रखी है। इस एस्टरॉयड का नाम Asteroid 2024 YR4 है जो कि एक खतरनाक श्रेणी का एस्टरॉयड बताया गया है। पिछले दिनों आई नासा की रिपोर्ट में कहा गया था कि इस एस्टरॉयड की धरती से 2032 में टकराने की संभावना बन रही है। यह संभावना 32 में से 1 की बताई गई थी। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में नासा ने दावा किया है कि अब खतरा लगभग टल गया है। अब इस एस्टरॉयड के टकराने की संभावना काफी कम हो गई है। 

NASA ने एस्टरॉयड 2024 YR4 को लेकर फिर से एक रिपोर्ट जारी की है। एजेंसी ने एस्टरॉयड के टकराने की संभावना को अब घटा दिया है। पहले यह 32 में से एक थी, और अब यह 360 में से 1 हो गई है। इस एस्टरॉयड का अनुमानित साइज 55 मीटर बताया गया है। शुरुआत में नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (CNEOS) के Sentry Risk Table में इसे काफी खतरनाक माना गया था। लेकिन नासा ने 18 और 20 फरवरी को फिर से इसे ऑब्जर्व किया और कहा कि इसके टकराने की संभावना अब घट गई है। अब इस एस्टरॉयड के धरती से न टकरा कर सीधे निकल जाने की संभावना 99.72 प्रतिशत हो गई है जो कि लगभग न के बराबर कही जा सकती है। 

नासा द्वारा जारी की गई यह नई जानकारी एडिशनल टेलीस्कोप ऑब्जर्वेशंस पर आधारित है। डेटा ने यह कंफर्म कर दिया है कि एस्टरॉयड की ट्रेजेक्ट्री अब पहले से बेहतर तरीके से समझ में आई है। Torino Scale पर इसे Level 1 पर क्लासिफाई किया गया है। Torino Scale ऐसा सिस्टम है जो धरती के पास मौजूद खगोलीय वस्तुओं से धरती को होने वाले नुकसान का अनुमान लगाता है। Torino Scale को बनाने वाले Richard Binzel का कहना है कि इससे आगे होने वाले ऑब्जर्वेशंस asteroid 2024 YR4 के खतरे को Level 0 पर ले जाएंगे। यानी कि अब इस एस्टरॉयड से पृथ्वी वासियों को घबराने की जरूरत नहीं है।  

एस्टरॉयड 2024 YR4 के बाद अंतरिक्ष से जो अगली चिंताजनक आफत है वह 1950 DA नाम का एस्टरॉयड है। एस्टरॉयड 1950 DA धरती से टकरा सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह टक्कर 2880 में हो सकती है। इसके टकराने की संभावना 0.039 % है। यह इससे पहले 2028 में धरती के करीब से गुजरने वाला है जिसके बाद वैज्ञानिक इसके रास्ते को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers