Trending

टमाटर का भाव क्या है? रेट जानते ही चेहरे पर आ जाएगी बड़ी मुस्कान

Agency:News18 Madhya Pradesh

Last Updated:

Tamatar ka Taaza Rate: छतरपुर जिले में सालों से तमाम किसान टमाटर की खेती करते आए हैं. लेकिन इस समय टमाटर इतना सस्ता है कि किसान मंडी में टमाटर बेचने से कतरा रहे हैं. दरअसल, बढ़ते तापमान की वज़ह से टमाटर रातों-र…और पढ़ें

X

टमाटर

टमाटर को तोड़ते किसान 

हाइलाइट्स

  • बढ़ते तापमान से टमाटर तेजी से पक रहे हैं.
  • टमाटर की अधिक आपूर्ति से कीमतें गिरीं.
  • तेज धूप से टमाटर पौधों को नुकसान हो रहा है.

टमाटर के दाम: छतरपुर जिले में सालों से तमाम किसान टमाटर की खेती करते आए हैं. लेकिन इस समय टमाटर इतना सस्ता है कि किसान मंडी में टमाटर बेचने से कतरा रहे हैं. दरअसल, बढ़ते तापमान की वज़ह से टमाटर रातों-रात पक जाता है जिसके चलते किसानों को समय से पहले ही टमाटर तोड़ना पड़ रहा है.

कल्लू कुशवाहा लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि पिछले साल फरवरी माह में इतनी गर्मी नहीं हुई थी. लेकिन इस बार बढ़ती गर्मी और तापमान ने टमाटर किसानों की हालत ख़राब कर दी है.

बढते तापमान से रातों-रात पक रहे टमाटर
किसान कल्लू बताते हैं कि टमाटर जो 15 से 20 दिन में पकता था,अब वही टमाटर 24 घंटे में में पक जाता है. यही टमाटर धीरे-धीरे पकता तो मजबूरी में किसान को टमाटर नहीं तोड़ना पड़ता. खेत से जहां पहले 25 क्रेट टमाटर निकलता था, वहीं अब 70 क्रेट टमाटर निकलता है. पिछले दिन ही 50 क्रेट टमाटर तोड़ा है.

टमाटर सस्ता होने की ये है वज़ह 
किसान कल्लू बताते हैं कि पहले मंडी या सब्जी मार्केट में टमाटर कम आता था इसलिए किसानों को सही दाम मिल रहा था. अब हर जगह का टमाटर जल्दी पककर मंडियों और मार्केट में आ रहा है. जहां खपत 100 क्विंटल है वहां 500 क्विंटल टमाटर आ रहा है, बाकी 400 क्विंटल खरीदने वाले लोग ही नहीं है. इसलिए किसानों का टमाटर सस्ते दामों में लिया जा रहा है.

तेज धूप से टमाटर पौधों को हो रहा नुकसान 
किसान बताते हैं कि बढ़ते तापमान और तेज धूप से टमाटर पौधों की पत्तियां झुलस रह हैं. पौधों की पत्तियां सिकुड़ रही हैं. पत्तियों की ताज़गी खत्म हो रही है. टमाटर फल में हरापन नहीं रह पाता है.

homemadhya-pradesh

टमाटर का भाव क्या है? रेट जानते ही चेहरे पर आ जाएगी बड़ी मुस्कान

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन