Trending

झूमकर मनाएं होली! इंद्र देव भी मेहरबान, आज दिल्‍ली सहित 5 राज्‍यों में बारिश

Last Updated:

Holi par Mausam Ka Hal: आज होली पर झूमकर रंगों की दुनिया में खो जाइये. भगवान इंद्र भी लोगों पर मेहरबान नजर आ रहे हैं. आज गर्मी से लोगों की निजात मिलेगी. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में होली पर बारिश और ओलावृष्टि क…और पढ़ें

झूमकर मनाएं होली! इंद्र देव भी मेहरबान, आज दिल्‍ली सहित 5 राज्‍यों में बारिश

होली पूरे देश में धूम-धाम से मनाई जा रही है. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • दिल्ली-एनसीआर में होली पर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना.
  • राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में भी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका.
  • उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव.

नई दिल्‍ली. जयपुर सहित आसपास के शहरों में गुरुवार को तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि देखने को मिली. आज होली पर भी राजस्‍थान सहित हरियाणा-पंजाब में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है. ऐसे में आज होली के शुभ अवसर पर सभी लोग रंगों की दुनिया में अच्‍छे से सराबोर हो सकते हैं. दिल्‍ली एनसीआर से लेकर उत्‍तराखंड-हिमाचल प्रदेश और उत्‍तर-प्रदेश से लेकर मध्‍य प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में आज हल्‍की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस के चलते पूरे उत्‍तर-भारत पर इसका असर आज देखने को मिलेगा. उधर, जम्‍मू-कश्‍मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश व उत्‍तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आज बर्फबारी की आशंका भी जताई जा रही है.

दिल्‍ली-नोएडा में परसेंगे मेघा
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्‍ली-एनसीआर के शहर जैसे गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और सोनीपत में आज होली पर मेघा जमकर भी बरस सकते हैं. पंजाब, हरियाणा, पश्चिम यूपी में भी कुछ-कुछ ऐसी ही स्थिति रहेगी. आज लोग होली खेलने का भरपूर मजा उठा पाएंगे. हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि इन क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो. ऐसे में होली का मजा लेने दौरान लोगों को थोड़ा सतर्क रहने की भी जरूरत है.

वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस का असर
स्‍काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में है. दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. पूर्वोत्तर असम में एक और चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान पाकिस्‍तान के गिलगित बाल्टिस्तान से लेकर मुज़फ़्फ़राबाद और भारत के जम्मू कश्मीर, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली. उधर, दक्षिण की बात की जाए तो तमिलनाडु से लेकर केरल, कर्नाटक के दक्षिणी तट तक कुछ स्थानों पर भारी से मध्यम बारिश हुई.

नॉर्थ-ईस्‍ट में भी होगी बारिश
मौसम को लेकर बताया गया कि नार्थ–ईस्‍ट के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम में आज यानी होली के दिन शुक्रवार को ल्की से मध्यम बारिश हुई. अगले 24 घंटों में हिमालयी क्षेत्र में हल्‍की बर्फबारी और बारिश के साथ गरज के साथ बिजली गिर सकती है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी संभव है.

homenation

झूमकर मनाएं होली! इंद्र देव भी मेहरबान, आज दिल्‍ली सहित 5 राज्‍यों में बारिश

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन