Trending

झटके में 1000 कर्मचारी बर्खास्‍त… ट्रंप के एक फैसले से बांग्‍लादेश में भूकंप

Last Updated:

Crisis In Bangladesh: अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक मदद रोकने से बांग्लादेश की एजेंसियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. एक एजेंसी ने तो अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल द‍िया है. कई और …और पढ़ें

झटके में 1000 कर्मचारी बर्खास्‍त... ट्रंप के एक फैसले से बांग्‍लादेश में भूकंप

डोनाल्‍ड ट्रंप ने बांग्‍लादेश को मिलने वाली आर्थिक मदद रोक दी है.

हाइलाइट्स

  • बांग्लादेश के इंटरनेशनल सेंटर फॉर डायरियल डिजीज रिसर्च ने ग‍िराया शटर.
  • एजेंसी ने एक साथ 1000 से ज्‍यादा अफसरों-कर्मचार‍ियों को बर्खास्‍त कर द‍िया.
  • अमेर‍िकी मदद नहीं मिलने की वजह से कई और एजेंसियां बंद होने की कगार पर.

डोनाल्‍ड ट्रंप के आते ही बांग्‍लादेश की अंतर‍िम सरकार की मुश्क‍िलें बढ़ गई हैं. ट्रंप ने बांग्‍लादेश को मिलने वाली आर्थिक मदद पर रोक क्‍या लगाई, वहां तबाही आ गई है. अमेर‍िका की मदद से चलने वाली एजेंसियां अपने शटर बंद कर रही हैं. इसका नतीजा वहां के युवाओं पर पड़ रहा है. शुक्रवार को एक एजेंसी ने अचानक अपनी सेवाएं बंद करने का ऐलान क‍िया और एक साथ 1000 से ज्‍यादा लोगों को बर्खास्‍त कर द‍िया. कई और एजेंसियां लाइन में खड़ी हैं.

अमेर‍िकी मदद रुकने का पहला असर बांग्लादेश के इंटरनेशनल सेंटर फॉर डायरियल डिजीज रिसर्च (icddr,b) पर पड़ा है. आईसीडीडीआर ने अपने हजार से ज्‍यादा कर्मचार‍ियों को बर्खास्‍तगी के लेटर पकड़ द‍िए हैं. ये सभी कर्मचारी यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) की मदद से चलने वाले प्रोग्राम में काम कर रहे थे. इनमें से ज्‍यादातर अध‍िकारी और कर्मचारी कांट्रैक्‍ट पर थे, लेकिन हजारों रुपये महीने की सैलरी ले रहे हैं. अब इनके ल‍िए नई नौकरी तलाशना आसान नहीं होगा.

एजेंसी ने कहा-हम सैलरी देने की हालत में नहीं
बांग्‍लादेशी अखबार द डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल सेंटर फॉर डायरियल डिजीज रिसर्च के सीनियर मैनेजर एकेएम तारिफुल इस्लाम खान ने इस बात की पुष्टि की है क‍ि सभी कर्मचार‍ियों को नौकरी से निकाल द‍िया गया है. उन्‍होंने कहा, अमेर‍िकी सरकार ने फंड रोक दी है. हमें अगली योजनाओं के ल‍िए कोई फंड नहीं मिलेगा. इसल‍िए हम अब क‍िसी प्रोजेक्‍ट पर काम नहीं कर सकते. हमारे पास इतना फंड नहीं क‍ि इन लोगों को सैलरी दे सकें. हमें उम्‍मीद है क‍ि जल्‍द कुछ बदलाव होगा.

ताला लटकने की नौबत
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्‍लादेश में 60 से ज्‍यादा एजेंसियां अमेर‍िका से मिलने वाले फंड की मदद से चल रही थीं. अब इन सब पर ताला लटकने की नौबत आ गई है. अगर ऐसा हुआ तो कई हजार युवाओं की नौकर‍ियां जानी तय हैं. क्‍योंक‍ि अमेर‍िका हर साल 20 करोड़ डॉलर अमेर‍िका को फंड कर रहा था. इसके अलावा साल 2023 में तकरीबन 100 करोड़ डॉलर अलग से द‍िए थे. अब इसमें से कुछ भी नहीं मिलने वाला है.

homeworld

झटके में 1000 कर्मचारी बर्खास्‍त… ट्रंप के एक फैसले से बांग्‍लादेश में भूकंप

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन