जोधपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को दिया तगड़ा झटका, 1 करोड़ की संपत्ति की फ्रीज
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
Jodhpur News : जोधपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और ड्रग्स माफिया दिनेश बिश्नोई उर्फ कालू के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उसकी 1.15 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी फ्रिज करवा दी है. हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ विभिन्न थानों में 11 …और पढ़ें
जोधपुर. जोधपुर पुलिस ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कड़ा अभियान चला कर उनकी कमर तोड़ने में जुटी है. ‘मिशन संकल्प अभियान’ के तहत पुलिस ने जोधपुर के लूणी थाने के हिस्ट्रीशीटर की 1 करोड़ 15 लाख रुपये की संपत्ति को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत फ्रिज कर दिया है. पुलिस 29 नवंबर से 21 जनवरी तक मिशन संकल्प के तहत मादक पदार्थों के 35 मामले दर्ज कर 37 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इन कार्रवाइयों के दौरान करीब 1 करोड़ 47 लाख रुपये कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया गया है.
डीसीपी (वेस्ट) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि पुलिस मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिए ‘मिशन संकल्प अभियान’ चला रही है. अभियान के तहत उन तस्करों को चिन्हित किया गया है जो लंबे समय से तस्करी के कामों में लिप्त हैं और तस्करी के जरिए काली कमाई कर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित कर रहे हैं. इसी के तहत लूणी थाने के हिस्ट्रीशीटर दिनेश बिश्नोई उर्फ कालू की अवैध संपत्ति को फ्रीज किया गया है.
हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं
उसकी 4 लाख 50 हजार रुपये बाजार कीमत की दो बीघा 10 बिस्वा कृषि भूमि, 42 लाख कीमत की 14 बीघा पांच बिस्वा कृषि भूमि और 68 लाख 12 हजार 500 कीमत का एक मकान फ्रिज किया गया है. हिस्ट्रीशीटर की कुल 1 करोड़ 15 लाख रुपये की संपत्ति को फ्रिज किया गया है. हिस्ट्रीशीटर दिनेश के खिलाफ विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं. उनमें से 9 मामले एनडीपीएस एक्ट के हैं.
तीन बैंक खातों को फ्रिज करवाया
इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर के पास पूजा इंटरप्राइजेज नाम की एक फॉर्म भी पाई गई है. उसके जरिये 60 लाख रुपये का रोड निर्माण से संबंधित कार्य करना भी पाया गया है. उसको लेकर कार्रवाई की जा रही है. हिस्ट्रीशीटर के तीन बैंक खातों को फ्रिज करवाया गया. उनमें लाखों रुपये का लेनदेन हो ना पाया गया है. इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर भी जांच की जा रही है.
कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
डीसीपी ने बताया कि मिशन संकल्प का मुख्य उद्देश्य अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर आर्थिक रूप से उनको कमजोर करना है. भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेगी.
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
January 23, 2025, 07:08 IST