जेल में खेल: भजनलाल सरकार ने 2 और कर्मचारियों को बर्खास्त कर भेजा घर

Last Updated:
Jaipur News: राजस्थान की जेलों में कैदियों और जेल प्रहरियों की ओर से खेले जा रहे मिलीभगत के खेल में भजनलाल सरकार ने फिर बड़ा एक्शन लिया है. इसके तहत जयपुर और उदयपुर सेंट्रल जेल के दो और जेल प्रहरियों बर्खास्त क…और पढ़ें

राजस्थान मेें हाल ही में सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जेलों से जान से मारने की धमकियां दी गई थी.
हाइलाइट्स
- जयपुर और उदयपुर जेल के दो प्रहरी बर्खास्त.
- जोधपुर जेल के प्रहरी राजेश बिश्नोई सस्पेंड.
- जेलों में मोबाइल और सिम कार्ड की तस्करी का मामला.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान की जेलों में हो रहे खेल का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. सूबे के सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जेलों से जान से मार देने के धमकी भरे कॉल मिलने बाद सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. सरकार ने लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर और उदयपुर सेंट्रल जेल के दो और जेलकर्मियों को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया है. वहीं जोधपुर सेंट्रल के जेल के एक प्रहरी को सस्पेंड कर दिया गया है.
डीआईजी जेल मोनिका अग्रवाल ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल के जेल प्रहरी संजय कुमार और उदयपुर सेंट्रल जेल के जेल प्रहरी भजनलाल को बर्खास्त कर दिया गया है. जोधपुर जेल के जेल प्रहरी राजेश बिश्नोई सस्पेंड कर दिया गया है. उसने जेल में सिम कार्ड पहुंचाया था. राजेश बिश्नोई को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले शनिवार को 3 जेलकर्मी बर्खास्त किए गए थे. एक जेलकर्मी को गिरफ्तार किया गया और एक के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
बर्खास्त किए गए जेल प्रहरियों ने जेलों में फेंके थे पार्सल
उदयपुर जेल के प्रहरी भजनलाल ने जेल परिसर में मोबाइल का पार्सल फेंका था. 12 जुलाई 2024 को टॉवर नंबर 3 पर मौजूद भजनलाल ने यह पार्सल फेंका था. सीसीटीवी में भजनलाल नजर आने पर उसे गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा 30 अगस्त 2024 को जयपुर सेंट्रल जेल में फेंके गए 3 पैकेट में 22 मोबाइल मिले थे. इस मामले में जेल प्रहरी संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया था. अब दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है.
जोधपुर सेंट्रल जेल को लेकर कल ही हुआ था बड़ा खुलासा
जोधपुर सेंट्रल के प्रहरी राजेश बिश्नोई को गिरफ्तार करने के साथ ही दो अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया था. उनसे हुई पूछताछ में खुलासा हुआ था कि ये आरोपी जेल प्रहरियों से मिलीभगत कर महज 1 हजार रुपये में कैदियों तक बैरक में मोबाइल सिम पहुंचा देते थे. इस मामले में जोधपुर के रातानाड़ा थाने में केस दर्ज कराया गया है. पुलिस राजेश बिश्नोई और एक अन्य आरोपी से पूछताछ कर रही है. जबकि एक आरोपी को जेल भिजवा दिया गया है.
