Trending

जेईई एडवांस्ड परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं? आयु सीमा में किसे मिलेगी छूट?

नई दिल्ली (JEE Advanced 2025 Eligibility Criteria). जेईई मेन 2025 परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई 2025 (रविवार) को होगी. कुछ संस्थानों में सिर्फ जेईई मेन स्कोर के आधार पर दाखिला मिल जाता है, जबकि आईआईटी समेत कई संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड, दोनों परीक्षाएं पास करना जरूरी है.

इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) करेगा. विदेशी स्टूडेंट्स के लिए जेईई मेन पास करना अनिवार्य नहीं है. वे जेईई एडवांस्ड परीक्षा फॉर्म भरकर डायरेक्ट आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं. अगर आपका नाम जेईई मेंस 2025 की टॉप ढाई लाख वाली लिस्ट में है और आप इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की अन्य अनिवार्यताएं भी पूरी करते हैं तो जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा दे सकते हैं. जानिए जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा.

JEE Advanced 2025 Date & Time: जेईई एडवांस्ड परीक्षा कितने बजे होगी?
जेईई एडवांस्ड 2025 में दो पेपर होते हैं. इस परीक्षा के दोनों पेपर पास करना अनिवार्य है. जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए कुल 6 घंटे दिए जाएंगे.

पेपर 1: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक.
पेपर 2: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक.

JEE Advanced Eligibility Criteria: जेईई एडवांस्ड 2025 पात्रता मानदंड
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • उम्मीदवार को जेईई मेन 2025 (B.E./B.Tech पेपर) में शीर्ष 2,50,000 रैंक में होना चाहिए (सभी श्रेणियों सहित).
  • उम्मीदवार ने 2024 या 2025 में पहली बार 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा दी हो, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित अनिवार्य विषय हों.
  • 2023 या उससे पहले 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार पात्र नहीं हैं.
  • न्यूनतम अंक: 12वीं में कम से कम 75% अंक (SC/ST/PwD के लिए 65%) या संबंधित बोर्ड के शीर्ष 20 परसेंटाइल में होना चाहिए.
  • आयु सीमा: उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 2000 के बाद हुआ हो. SC/ST/PwD उम्मीदवारों को 5 साल की छूट (1 अक्टूबर 1995 के बाद) दी जाती है.
  • पहले प्रयास: उम्मीदवार अधिकतम दो बार लगातार दो वर्षों में JEE Advanced दे सकता है.
  • विशेष छूट: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने 5 से 18 नवंबर 2024 के बीच अपनी पढ़ाई छोड़ी है (किसी आईआईटी या अन्य संस्थान में दाखिला लिया और छोड़ दिया), वे 2025 में तीसरा प्रयास दे सकते हैं.
  • IIT में एडमिशन: उम्मीदवार को पहले किसी आईआईटी के किसी भी प्रोग्राम में दाखिला नहीं लिया होना चाहिए (कुछ अपवादों को छोड़कर, जैसे 2024 में JoSAA के माध्यम से सीट न लेना या वापस लेना).

JEE Advanced Exam Pattern: जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा पैटर्न
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा पैटर्न समझकर उसकी तैयारी करना आसान हो सकता है.

परीक्षा मोड: केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT).
पेपर: दो अनिवार्य पेपर (पेपर 1 और पेपर 2), प्रत्येक 3 घंटे का. PwD उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त 1 घंटा (कुल 4 घंटे प्रति पेपर).
विषय: दोनों पेपर में तीन खंड – भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित.

जेईई एडवांस्ड 2025 में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं?

  • मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQs): एकल सही उत्तर और एक से अधिक सही उत्तर.
  • न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT): संख्यात्मक मान दर्ज करना.
  • मैचिंग/पैराग्राफ आधारित प्रश्न: सूची मिलान या पैराग्राफ पर आधारित.
  • भाषा: प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध. उम्मीदवार परीक्षा के दौरान भाषा बदल सकते हैं लेकिन किसी विवाद की स्थिति में अंग्रेजी संस्करण फाइनल माना जाएगा.
  • प्रश्नों की संख्या और अंक: हर साल बदलाव होता है. 2024 में हर पेपर में 51 प्रश्न (प्रति विषय 17) थे और कुल अंक 360 थे (प्रत्येक पेपर 180).

JEE Advanced Syllabus: जेईई एडवांस्ड सिलेबस 2025
जेईई एडवांस्ड 2025 का सिलेबस कक्षा 11 और 12 (CBSE या समकक्ष बोर्ड) के भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित पर आधारित है. इसमें कॉन्सेप्ट की गहरी समझ, समस्या-समाधान कौशल और नॉलेज के प्रैक्टिकल इंप्लीमेंटेशन का परीक्षण किया जाता है.

  • भौतिकी: मैकेनिक्स, थर्मोडायनामिक्स, इलेक्ट्रोडायनामिक्स, ऑप्टिक्स, मॉडर्न फिजिक्स आदि.
  • रसायन विज्ञान विषय में फिजिकल केमिस्ट्री के अंतर्गत स्टॉइकियोमेट्री, थर्मोडायनामिक्स, केमिकल इक्विलिब्रियम. इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री में पीरियॉडिक टेबल, केमिकल बॉन्डिंग, कोऑर्डिनेशन कंपाउंड और
    ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में हाइड्रोकार्बन, फंक्शनल ग्रुप, रिएक्शन मैकेनिज्म.
  • गणित: बीजगणित, त्रिकोणमिति, कैलकुलस, कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री, प्रोबेबिलिटी, वेक्टर.
    विस्तृत सिलेबस: ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

JEE Advanced Marking Scheme: जेईई एडवांस्ड मार्किंग स्कीम 2025
जेईई एडवांस्ड में सवालों की संख्या के हिसाब से मार्किंग स्कीम भी हर साल बदलती है. इसका विवरण परीक्षा के समय ‘Instructions to Candidates’ में दिया जाता है. 2024 के आधार पर कुल अंक: दोनों पेपर मिलाकर अधिकतम 360 अंक.

प्रश्नों के प्रकार और अंक:
MCQs (एकल सही): सही उत्तर के लिए +3 या +4, गलत के लिए -1.
MCQs (एक से अधिक सही): सभी सही जवाबों के लिए +4, आंशिक सही के लिए आंशिक अंक, गलत के लिए -2.
NAT प्रश्न: सही उत्तर के लिए +3 या +4. इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होती है.
मैचिंग/पैराग्राफ प्रश्न: सही उत्तर के लिए +2 से +4, गलत के लिए -1 या कोई नकारात्मक अंकन नहीं.
नकारात्मक अंकन: कुछ प्रश्नों में गलत उत्तर के लिए अंक काटे जाते हैं, विशेष रूप से MCQs में. NAT प्रश्नों में आमतौर पर निगेटिव मार्किंग नहीं होती है.
ड्रॉप्ड प्रश्न: अगर कोई प्रश्न किसी गलती के कारण रद्द होता है तो सभी उम्मीदवारों को उसके पूरे अंक दिए जाते हैं.

जेईई एडवांस्ड 2025 की तैयारी किन किताबों से करें?
भौतिकी: HC वर्मा, NCERT, IE Irodov.
रसायन विज्ञान: NCERT, P Bahadur (फिजिकल), JD Lee (इनऑर्गेनिक), MS Chauhan (ऑर्गेनिक).
गणित: RD Sharma, SL Loney, Arihant सीरीज.
पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट नियमित रूप से हल करें.
कट-ऑफ: जेईई एडवांस्ड कट-ऑफ हर साल बदलती है. यह परीक्षा की कठिनाई, उम्मीदवारों की संख्या और सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करती है. 2024 में अनुमानित कट-ऑफ: GEN-EWS/OBC-NCL के लिए 98 अंक, SC/ST/PwD के लिए 54 अंक, प्रीपेरेटरी कोर्स के लिए 27 अंक.

काम की बात

  1. पंजीकरण: भारतीय नागरिकों के लिए JEE Advanced 2025 का पंजीकरण 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगा और अंतिम तिथि 2 मई 2025 निर्धारित की गई है. वहीं, विदेशी नागरिकों के लिए पंजीकरण 7 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुका है.
  2. मॉक टेस्ट: JEE Advanced 2025 के मॉक टेस्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in व अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.
  3. तैयारी रणनीति: सिलेबस को समय पर पूरा करें, मॉक टेस्ट दें और कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान दें.
  4. आधिकारिक वेबसाइट: जेईई एडवांस्ड से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in विजिट करते रहें.
  5. स्वास्थ्य: पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन