जुड़वां केला है विशेष फल, विष्णु लक्ष्मी केला लाने से होती है बरकत
- August 26, 2025
- 0
Last Updated:August 26, 2025, 12:31 IST Miracle Fruit Benefits: विष्णु लक्ष्मी केला कोई साधारण फल नहीं, बल्कि भगवान का दिया हुआ खास आशीर्वाद माना जाता है. इसे घर
Last Updated:August 26, 2025, 12:31 IST Miracle Fruit Benefits: विष्णु लक्ष्मी केला कोई साधारण फल नहीं, बल्कि भगवान का दिया हुआ खास आशीर्वाद माना जाता है. इसे घर
Last Updated:
विष्णु लक्ष्मी केले का महत्वविष्णु लक्ष्मी केले की पहचान
जब केले के फूल पर रात में ओस की बूंदें गिरती हैं और खास ग्रह-नक्षत्रों का मेल होता है, तब केले आपस में जुड़ जाते हैं. ऐसे जुड़वां केले को ही विष्णु लक्ष्मी केला कहा जाता है. यह साधारण केले से बिल्कुल अलग माना जाता है और इसे शुभ संकेत के रूप में घर लाने की परंपरा है.
संतान प्राप्ति का आशीर्वाद
जिन दंपतियों को संतान सुख नहीं मिल पा रहा है, उनके लिए भी विष्णु लक्ष्मी केला बेहद लाभकारी माना गया है. अगर सही विधि से पूजा करके इस केले को ग्रहण कराया जाए तो संतान प्राप्ति की संभावना बढ़ जाती है. कई लोगों का मानना है कि इस प्रयोग से पुत्र रत्न का आशीर्वाद मिलता है.
क्यों है खास यह फल?
मान्यता है कि जब विष्णु और लक्ष्मी का मिलन किसी चीज़ में दिखे तो उसे कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए. जुड़वां केले में यही संकेत छुपा होता है. इसे घर लाने से धन, सुख और सौभाग्य के दरवाजे खुलते हैं.
