जीएसटी में राहत की आस टूटी, आम आदमी का इंतजार और लंबा, कब आएंगे सुधार?
- July 22, 2025
- 0
Last Updated:July 22, 2025, 22:24 IST वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में कहा कि जीएसटी दरों में तत्काल कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है. जीएसटी परिषद
Last Updated:July 22, 2025, 22:24 IST वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में कहा कि जीएसटी दरों में तत्काल कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है. जीएसटी परिषद
Last Updated:
केंद्रीय मंत्री ने संसद में लिखित जवाब में यह जानकारी दी.हाइलाइट्स
जीएसटी परिषद ने अपनी 45वीं बैठक में, 17 सितंबर 2021 को, जीएसटी दरों के रेशनलाइजेशन के लिए मंत्रियों का एक समूह (GoM) गठित किया था. हालांकि, इस समूह ने अभी तक अपनी रिपोर्ट सौंपी नहीं है, जिसके चलते दरों में कटौती की मात्रा या समयसीमा पर कोई स्पष्टता नहीं है. इस देरी ने उन सुधारों को और लंबा कर दिया है, जो आम लोगों पर कर के बोझ को कम कर सकते हैं, खासकर तब जब महंगाई उनके बजट को प्रभावित कर रही है.
जीएसटी परिषद के निर्णय राजस्व जरूरतों और जनकल्याण के बीच संतुलन बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि GoM स्लैबों को मिलाने या आवश्यक वस्तुओं पर कर की दरें कम करने का प्रस्ताव दे सकता है, ताकि कर प्रणाली को और उपभोक्ता-अनुकूल बनाया जा सके. इसके अलावा, पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने की चर्चा भी जोर पकड़ रही है, जिससे ईंधन की कीमतें स्थिर हो सकती हैं, लेकिन इसके लिए राज्यों के बीच सहमति जरूरी है.
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें
