जिन हाथों में पत्थर होते थे, उन्हें क्या संदेश दे गए अमित शाह?

Last Updated:
गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर के बच्चों से बात कर देश के जुड़ाव का महत्व समझाया. उन्होंने विकास परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर में शांति आई है और बच्चों को इसे बरकरार रखना है.

गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर से आए बच्चों से बात की. (File Photo)
हाइलाइट्स
- गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के बच्चों से बात की. दिया बड़ा भरोसा.
- अमित शाह ने कश्मीरी बच्चों से कहा-देश जितना सबका उतना आप का भी है.
- शाह ने बच्चों को समझाया कि कैसे 30 स्टेट हमारे घर के 30 कमरे की तरह.
आपको याद होगा, कुछ साल पहले कश्मीर में तमाम बच्चों के हाथों में पत्थर हुआ करते थे, वे सेना पर पथराव करते थे. लेकिन अब इसी कश्मीर का नजारा बदल गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के बच्चों से बात की और उन्हें कश्मीर से देश के जुड़ाव का महत्व समझाया. अमित शाह ने कहा- ‘आपके वतन के 30 कमरे हैं यानि 30 राज्य हैं. आपको उन कमरों को देखना होगा.. यानी राज्य की यात्रा करनी होगी, तभी देश यानी घर को जान पाओगे. ये देश आप सभी का है. मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर के बच्चों को ये विश्वास दिलाया है. जम्मू कश्मीर में शांति हो ही गई है और इस शांति को अब बच्चों को ही बरकरार रखना है.’ साफ है कि गृहमंत्री अमित शाह इन बच्चों के माध्यम से उन लोगों तक संदेश पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे, जो देश विरोधी सोच रखते हैं.
‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के तहत बच्चों से बात करते हुए गृहमंत्री ने कहा- हमारा देश हमारा घर है. अपने घर को हमें जानना होगा. अगर पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बनना है तो पूरे देश में काम करना होगा. पीएम मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर सारे राज्यों को एक जैसा बना दिया. कश्मीर के बच्चों का देश पर उतना ही अधिकार है, जितना दिल्ली या राजस्थान के बच्चों का है. इस बात को जानने के लिए आपको लाया गया है. कश्मीर के साथ-साथ 29 रियासतों पर भी आपका अधिकार हो इसलिए ये कार्यक्रम चलाया गया है.
कश्मीर की बदल रही हवा
कश्मीर में विकास की परियोजनाओं का जिक्र करते हुए गृहमंत्री ने कहा, जिस कश्मीर में पहले पीने का पानी नल से नहीं आता था वहां 80 फीसदी घरों में नल का पानी पहुंचा दिया गया है. दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज कश्मीर में बन गया है. पूरी दुनिया देखने यहां आएगी. एशिया की सबसे बड़ी टनल कश्मीर में है. दो एम्स अस्पताल सिर्फ जम्मू कश्मीर में ही हैं. 10 साल के अंदर कश्मीर के अंदर बहुत बड़ा बदलाव हुआ है. पंचायत और नगर पालिका लेवल के 36000 लोगों को अधिकार दिया है. पूरा देश कश्मीर के बच्चों को बहुत प्यार से देखता है क्योंकि कश्मीर में शांति आई है. दहशतगर्दी से किसी का फायदा नहीं है
ये देश आप सभी का है
कश्मीर के बच्चों को संदेश देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, जम्मू कश्मीर का एक भी युवा मरना नहीं चाहिए, इस बात को सोचकर आगे बढ़ें. पूरा देश आपका है इस भाव के साथ वापस जाएं. अमन ही सबसे महत्वपूर्ण चीज है और पीएम मोदी के राज्य में वहां शांति आई है. ये देश आप सभी का है, आप ये भरोसा लेकर जाइए.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 24, 2025, 19:04 IST
