Trending

जिन्हें खूब कोसते थे ट्रंप, उनका नाम ही टैरिफ लिस्ट से गायब, जानिए क्या कारण

Last Updated:

Donald Trump Tarrif News: डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर टैरिफ का ऐलान कर दिया. अमेरिका की टैरिफ लिस्ट में कनाडा और मैक्सिको को छूट दी, जबकि भारत, चीन और पाकिस्तान समेत कई देशों को शामिल किया. ट्रंप का य…और पढ़ें

जिन्हें खूब कोसते थे ट्रंप, उनका नाम ही टैरिफ लिस्ट से गायब, जानिए क्या कारण

डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लिस्ट से कनाडा और मैक्सिको को बाहर रखा.

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने टैरिफ लिस्ट से कनाडा और मैक्सिको को बाहर रखा.
  • भारत, चीन और पाकिस्तान पर टैरिफ लगाया गया.
  • गरीब देशों पर भी भारी-भरकम टैरिफ लगाया गया.

Donald Trump Tarrif Latest News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अनप्रिडेक्टेबल हैं. वह कब-किसके साथ क्या कर देंगे कोई नहीं जानता. इसका ताजा उदाहरण टैरिफ ऐलान में दिखा. डोनाल्ड ट्रंप जिन देशों को पानी पी-पीकर कोसते थे, उन पर ही दरियादिली दिखा दी है. जिन्हें बार-बार आंख दिखाते थे, उनके ऊपर भड़कते थे, उ लोगों को ही टैरिफ की लिस्ट से गायब कर दिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं कनाडा और मैक्सिको की. डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को जब टैरिफ का ऐलान किया तो इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह थी. इस लिस्ट में भारत, चीन और पाकिस्तान समेत दुनियाभर के दर्जनों देश थे, मगर कनाडा और मैक्सिको का नाम नहीं था.

यह तब है, जब डोनाल्ड ट्रंप मैक्सिको और कनाडा पर ही सबसे अधिक टैरिफ को लेकर गुस्सा करते थे. कनाडा से तो कोल्ड वॉर तक की स्थिति थी. वह जस्टिन ट्रूडो के पीछे भी पड़े रहते थे. मगर अमेरिका की टैरिफ लिस्ट में न तो कनाडा था और न ही मैक्सिको. जबकि दुनियाभर के कई गरीब देशों पर भी भारी-भरकम टैरिफ लगा है. अमेरिका ने गरीब देशों पर भी रहम नहीं दिखाई है. इसमें म्यांमार, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे देश भी हैं. भारत पर अमेरिका ने 26 फीसदी टैरिफ लगाया है, जबकि चीन पर 36 फीसदी.

दुनिया देख चुकी है कनाडा-मैक्सिको पर ट्रंप का गुस्सा
यह जगजाहिर है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर अपने गुस्से का बार-बार इजहार किया था. उनका मानना है कि कनाडा और मैक्सिको अमेरिका को व्यापार में नुकसान पहुंचा रहे हैं. ये देश अवैध प्रवासियों व ड्रग्स खासकर फेंटेनाइल की तस्करी रोकने में नाकाम हैं. डोनाल्ड ट्रंप का कहना था कि इन देशों को सब्सिडी देने का कोई मतलब नहीं और टैरिफ से अमेरिकी हितों की रक्षा होगी. हालांकि, ट्रंप की टैरिफ धमकी का कनाडा और मैक्सिको ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था. कनाडा और मैक्सिको ने जवाबी टैरिफ की धमकी दी थी जिससे ट्रंप और भड़क गए थे. मैक्सिको और कनाडा को लेकर ट्रंप का रुख सख्त था कि या तो ये देश उनकी शर्तें मानें, या आर्थिक दबाव झेलें.

टैरिफ लिस्ट से सभी सरप्राइज
मगर जब टैरिफ की घोषणा हुई तो सबकी नजर इसी बात पर थी कि डोनाल्ड ट्रंप कनाडा और मैक्सिको पर कितना टैरिफ लगाकर अपने गुस्से का फिर से इजहार करते हैं. मगर टैरिफ लिस्ट में कनाडा और मैक्सिको का नाम नहीं होने से सब हैरान हैं. सबके मन में यही सवाल है कि आखिर ट्रंप के टैरिफ वाले गुस्से से कनाडा और मैक्सिको क्यों बच गए. कैसे अमेरिका ने उन दोनों देशों पर टैरिफ नहीं लगाया. तो चलिए इसका असली कारण जानते हैं.

कनाडा और मैक्सिको का नाम गायब क्यों?
दरअसल, 2 अप्रैल 2025 को अमेरिकी टैरिफ लिस्ट से कनाडा और मैक्सिको का नाम गायब होने का कारण डोनाल्ड ट्रंप की कनाडा के तब के पीएम जस्टिन ट्रूडो और मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम के साथ सफल बातचीत है. डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवास और फेंटेनाइल तस्करी रोकने के लिए 25% टैरिफ की धमकी दी थी. दोनों देशों ने सीमा सुरक्षा और व्यापार घाटे पर सहयोग का वादा किया, जिसके बाद टैरिफ अस्थायी रूप से टाल दिए गए. यह राहत 2 अप्रैल 2025 तक लागू है, ताकि दीर्घकालिक समाधान निकाला जा सके. इतना ही नहीं, USMCA समझौते ने भी इसमें भूमिका निभाई.

टैरिफ से छूट की असल वजह
दरअसल, यूएसएमसीए का पूरा नाम यूनाइटेड स्टेट्स-मेक्सिको-कनाडा एग्रीमेंट है. USMCA (यूनाइटेड स्टेट्स-मेक्सिको-कनाडा एग्रीमेंट) ट्रंप के पहले कार्यकाल में लागू हुआ था. यह मुक्त व्यापार को बढ़ावा देता है. व्हाइट हाउस के अनुसार, कनाडा और मैक्सिको को टैरिफ से छूट दी गई, क्योंकि वे USMCA के तहत हैं. USMCA सामानों पर 0% टैरिफ रहेगा पर गैर-USMCA सामानों पर 25% और ऊर्जा पर 10% टैरिफ लगेगा. मैक्सिको और कनाडा पर छूट का कारण उत्तरी अमेरिकी सप्लाई चैन, खासकर ऑटोमोबाइल और ऊर्जा क्षेत्र की सुरक्षा है, जो अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए अहम हैं. हालांकि, कनाडा और मैक्सिको सीमा सुरक्षा और व्यापार घाटे पर अमेरिका का सहयोग नहीं करते हैं तो जल्द ही उन पर टैरिफ लागू हो सकता है.

homeworld

जिन्हें खूब कोसते थे ट्रंप, उनका नाम ही टैरिफ लिस्ट से गायब, जानिए क्या कारण

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन