जापान को चीन से लड़ने क गुर सिखा रही भारतीय सेना, 'धर्मा गार्डियन' अभ्यास शुरू

Last Updated:
DHRAMA GUARDIAN EXERCISE: 24 फरवरी 2025 से जापान के ईस्ट फुजी ट्रेनिंग एरिया में शुरू हुआ धर्मा गार्डियन सैन्य अभ्यास. अभ्यास के उद्घाटन समारोह में जापान में भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज और जापान ग्राउंड सेल्फ-डिफे…और पढ़ें

भारत और जापान के बीच सैन्य सहयोग का नया दौर
हाइलाइट्स
- धर्मा गार्डियन अभ्यास जापान में 24 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा.
- भारतीय सेना जापान को आतंकवाद विरोधी ऑपरेशंस में प्रशिक्षित करेगी.
- भारत-जापान रक्षा संबंधों को और मजबूती मिलेगी.
DHRAMA GUARDIAN EXERCISE: मैदाने जंग में चीन को अगर किसी देश ने सीधे चुनौती दी है वह है भारत. 2017 में डोक्लाम में तो 2020 में पूर्वी लद्दाख में. चीन की जमीन पर लड़ने की क्षमताओं को भारत से बेहतर कोई नहीं जानता. पाकिस्तान के आतंकवाद को भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. अब वही गुर भारतीय सेना जापान को सिखा रहा है. भारत और जापान के बीच साझा अभ्यास धर्मा गार्डियन का छठा संसकरण जापान में शुरू हुआ. यह अभ्यास 24 फरवरी से 9 मार्च तक जारी रहेगा. इस साल भारत की तरफ से एक पूरी कंपनी यानी की 120 सैनिक हिस्सा ले रहे है. पहले के मुकाबले यह संख्या ज्यादा है. भारतीय सेना की तरफ से मद्रास रेजिमेंट की टुकड़ी जापान गई है. जापान की तरफ से 34वीं इंफेट्री के 120 सैनिक हिस्सा ले रही है.
आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन पर फोकस
भारतीय सेना आतंकवाद विरोधी अभियानों में दुनिया में सबसे माहिर सेना में शुमार है. कई दशक से भारतीय सेना जम्मू कश्मीर और उत्तर पूर्व के उग्रवादी संगठनों से निपट रही है. धर्मा गार्डियन में इस बार के साझा अभ्यास में शहरी इलाके में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशंस में जापान की सेना को ट्रेंड करगी. मौजूदा हालातों में यह सबसे महत्वपूर्ण है. यह अभ्यास यूएन चार्टर के तहत अंजाम दिया जा रहा है. UN पीसी कीपिंग मिशन में किए जाने वाले ऑपरेशन और ड्रिल की भी दोनों देश की सेना अभ्यास करेगी. इस तरह के ऑपरेशन में कई देशों की सेनांए एक साथ मिलकर ऑपरेट करती है. अलग अलग देशों की सेना के बीच पीस कीपिंग मिशन में समनवय और तालमेल की सबसे ज्यादा जरूरी होता है. यह अभ्यास दोनों सेनाओं की क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा ताकि वह बेहतर तरीके से साझा ऑपरेशंस में हिस्सा ले सकें.
बढ़ रहा है सैन्य सहयोग
भारत और जापान के बीच सैन्य सहयोग का एक दौर सा चल पड़ा है. भारतीय सेना के तीनों अंग जापान की सेना के साथ स्टाफ वार्ता करते रहते है. साल 2023 में पहली बार ज्वाइंट सर्विस स्टाफ वार्ता की शुरुआत हुई. भारतीय नौसेना और जापान ग्राउंड सेल्फ-डिफेंस फोर्स (JMSDF) के बीच हर साल JIMEX ,मलाबार और मिलन अभ्यास में शिरकत करती है. थलसेना और नौसेना के बीच तो अभ्यास होते ही रहें है. दोनों देशों के बीच साझा वायुसैन्य अभ्यास कभी नहीं हुई था. साल 2023 से वह भी शुरु कर दी गई. वीर गार्डियन और शिन्यू मैत्री अभ्यास की भी शुरुआत हो चुकी है.
February 25, 2025, 15:53 IST
