जांजगीर रोजगार कार्यालय में 28 फरवरी को प्लेसमेंट कैंप का होगा आयोजन

Last Updated:
Job Camp: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर जिला रोजगार कार्यालय में 28 फरवरी को प्लेसमेंट कैंप का होगा आयोजन होगा. स्वास्थ्य डिपार्ट्मेन्ट के विभिन्न पदों पर यह भर्ती निकाली गई है. अधिक जानकारी के लिए जिला रो…और पढ़ें

रोजगार मेला
हाइलाइट्स
- 28 फरवरी को जांजगीर-चांपा में प्लेसमेंट कैंप होगा
- राजकेसर हॉस्पिटल विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा
- आवेदक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कैंप में शामिल हो सकते हैं.
जांजगीर-चांपा. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, जांजगीर-चांपा द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 28 फरवरी 2025, शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, जांजगीर-चांपा के लाईवलीहुड कॉलेज परिसर में होगा. इस कैंप में राजकेसर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, अकलतरा रोड, बलौदा विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा, जिनका वेतनमान 6000 से 40000 रुपये तक होगा.
इन पदों के लिए निकली भर्ती
जिला रोजगार अधिकारी एम. आर. जयसवाल ने बताया कि इस कैंप में राजकेसर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आरएमओ के 4 पद, फार्मासिस्ट के 4 पद, स्टाफ नर्स के 15 पद, ओटी टेक्निशियन के 3 पद, एक्स-रे टेक्निशियन के 2 पद, सिक्योरिटी गार्ड के 3 पद और वार्ड ब्वाय के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी.
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है:
आरएमओ: एमबीबीएस, बीएमएस, बीएचएमएस
फार्मासिस्ट: डी-फार्मा, बी-फार्मा – स्टाफ
नर्स: बीएससी नर्सिंग, जीएनएम
ओटी टेक्निशियन: पैरामेडिकल
एक्स-रे टेक्निशियन: पैरामेडिकल
सिक्योरिटी गार्ड: 12वीं पास
वार्ड ब्वाय: 12वीं पास
6000 से 40000 रुपये तक होगा वेतनमान
जिला रोजगार अधिकारी एम. आर. जयसवाल ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने के इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ 28 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कैंप में शामिल हो सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय, जांजगीर-चांपा से संपर्क किया जा सकता है.
ये दस्तावेज हैं जरूरी
आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेजों की मूल प्रति और फोटोकॉपी साथ लानी होगी: 10वीं और 12वीं की मार्कशीट – एमबीबीएस, बीएमएस की डिग्री – ओटी टेक्निशियन, लेब टेक्निशियन की डिग्री – जाति प्रमाण पत्र – निवास प्रमाण पत्र – रोजगार कार्यालय में पंजीयन प्रमाण पत्र – पासपोर्ट साइज फोटो. इस प्लेसमेंट कैंप में शामिल होकर युवा रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त कर सकते हैं
Janjgir-Champa,Chhattisgarh
March 02, 2025, 17:49 IST
